अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया और ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए। ये कारनामा कुंबले ने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर किया था। अब एक लाइव चैट के दौरान कुंबले ने अपने उस ऐतिहासिक प्रदर्शन को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट अपने नाम किए।

सामने से एक ओवर मांगने में आ रही थी शर्म

अनिल कुंबले ने याद किया पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट लेने वाला किस्सा, कैसे किया था कारनामा 1

Advertisment
Advertisment

चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 1999 में टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज का दूसरा मैच फिरोज शाह कोटला में खेला गया और सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे थी। अब कुंबले ने एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान पम्मी एमबींगवा से कहा,

”चार के बाद मैंने सातवां, आठवां और नौवां विकेट पूरा किया। नौवें विकेट लेने के बाद मैंने अपना ओवर समाप्त किया और अब जवागल श्रीनाथ को अपना ओवर डालना था, वह ओवर वाकई में उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला था।”

”उस समय मानों उनको ऐसे गेंदबाजी करनी थी, जैसे वह कुछ जानते ही ना हो या फिर वाइड लें। हालांकि मेरा यकीन मानिए मैंने उनसे नहीं पूछा। मैंने सोचा वसीम को एक सिंगल दे दूं, फिर मैंने सोचा मुझे एक ओवर करना होगा क्यूंकि सामने से एक ओवर मांगना खुद के लिए शर्म के जैसा होता। बस वह मेरे नसीब में था, सीरीज में पाकिस्तान से पीछे होने के बाद ऐसा करना यादगार रहा।”

खास था वह टेस्ट मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती। मगर एक वक्त था, जब दोनों देश एक-दूसरे के यहां जाकर ना केवल सीमित ओवर बल्कि टेस्ट क्रिकेट भी खेलते थे। अब कुंबले ने अपने शानदार 10 विकेट को याद करते हुए कहा,

“यह मेरे लिए कल की तरह है। यह बहुत ही विशेष था। खास इसलिए भी था क्योंकि पाकिस्तान एक लंबे समय के बाद भारत आया था। हमें सीरीज जीतने के लिए कोटला टेस्ट जीतना बहुत जरुरी था। मुझे लगता है कि मैं सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहा, ऐसा इसलिए क्योंकि वहां दोनों तरफ पिच पर असमान उछाल था।”

”लंच तक पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की। मुझे पता था कि यह एक विकेट की बात है। दोपहर के खाने के बाद, मैंने छोर बदल दिए। मुझे 1, फिर 2, और फिर लगातार सफलता मिली। मैंने लंच से लेकर चाय तक नॉन स्टॉप गेंदबाजी की, लेकिन मैं थका हुआ था। मुझे पता था कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आने वाला है, इससे पहले मेरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन 6/6 का था।”

दिल्ली टेस्ट में अनिल कुंबले ने लिए थे 10 विकेट

अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान बड़े-बड़े कारनामे किए। 1999 में जब पाकिस्तान की टीम भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने आई तो दिग्गज स्पिनर ने पाकिस्तान के 10 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया।

Advertisment
Advertisment

ऐसा करने वाले कुंबले दूसरे गेंदबाज बने।  इससे पहले ये कारनामा 1956 में इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट 619 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।