कुंबले के फैन बने पुजारा, बताया दुसरे टेस्ट में क्यों नहीं चला पुणे टेस्ट के हीरो ओ कीफ का जादू 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में देखा गया, कि ऑस्ट्रेलिया टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफ़ भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर बहुत भारी पड़े. स्टीव ओकीफ़ ने पहले मैच की दोनों इनिंग में 6-6 विकेट लेकर भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों में अपना खौफ़ पैदा कर दिया. टीम चयन से ठीक पहले कोच अनिल कुंबले ने जन्मदिन के मौके पर उड़ाया पार्थिव पटेल का मजाक

जिसके लिए भारतीय टीम के कोच और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने स्टीव ओकीफ़ की इस पहेली को हल करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को एक लेफ्ट आर्म स्पिनर बनकर अभ्यास कराया. जिसके बाद देखा गया, कि दूसरे मैच में स्टीव ओकीफ़ कुछ ज्यादा नज़र नहीं आये.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने बताया, “स्टीव ओकीफ़ एक लेफ्ट आर्म स्पिनर है और वह पहले मैच में भारतीय टीम पर भारी पड़े थे और इसी वजह से अनिल भाई ने एक लेफ्ट आर्म स्पिनर बनके भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अभ्यास कराया.”    मिचेल स्टार्क ने कहा विराट कोहली और पुजारा नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों का होगा बैंगलोर में दबदबा

पुजारा ने आगे अनिल कुंबले की प्रसंशा करते हुए कहा, “सबको पता है, वह लेग स्पिनर है और उसके बाद भी उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिनर बनकर गेंदबाज़ी की और जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था, तब मुझे बिलकुल भी नहीं लग रहा था, कि वह एक लेग स्पिनर है. वह बहुत अच्छी लेफ्ट आर्म स्पिन कर रहे थे.”

पुजारा ने आगे बताया, “उन्हें सब पता था, कि गेंदबाज़ी किस जगह करनी है और वह उसी जगह गेंदबाज़ी कर रहे थे. वह रफ़ का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे और जब भी मैं क़दमों का इस्तेमाल कर रहा था, तो वह मुझे बीट करा दे रहे थे.” बैंगलोर में दर्द के साथ पुजारा ने खेली थी 92 रनों की पारी, जानकर बढ़ जायेगी इस दिग्गज की इज्जत