बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 1

अनिल कुंबले…. भारतीय क्रिकेट इतिहास का वो नाम है जिससे करीब 15 साल तक विरोधी बल्लेबाजी में खौफ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों में शुमार रहे अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट रहे हैं और वो इस तरह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के 800 और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न के 708 विकेट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे हैं। अनिल कुंबले के नाम पर एक शहर के सर्कल का नाम तक रखा गया है।

बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 2

Advertisment
Advertisment

जंबो आज मना रहे हैं अपना 47वां जन्मदिन

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना  47 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। अनिल कुंबले ने अपने 47 बरस तो पूरे कर लिए हैं जिनका भारतीय क्रिकेट में अतुलनीय योगदान रहा है। अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक की राजधानी बैंगलौर में हुआ था। अनिल कुंबले के पिता का नाम कृष्णा स्वामी और माता का नाम सरोज है। अनिल कुंबले को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है और इसी शौक के चलते अपनी कड़ी मेहनत के दम पर साल 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनायी।

बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 3

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का किया कारनामा

Advertisment
Advertisment

अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट में 1990 में टेस्ट क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावितक किया। अनिल कुंबले ने साल 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ जो कारनामा किया वो उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज जिम लेकर ही कर सके हैं। ये कारनामा टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम करना है। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी विकेट हासिल कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलायी थी।

बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 4

टूटे जबड़े को लेकर उतरे जज्बे के साथ उतरे जंबो

इसके अलावा अनिल कुंबले के जज्बे को भी खूब याद किया जा सकता है। अनिल कुंबले के साथ एक ऐसा किस्सा रहा है जिसमें उनके जज्बे को हर किसी ने सराहा था। दरअसल साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अनिल कुंबले का जबड़ा टूट गया था लेकिन वो अपने जबड़े पर पट्टी बांधकर खेलने आए और 14 ओवर की गेंदबाजी में ब्रायन लारा का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था।

बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 5

पूरा क्रिकेट करियर रहा साफ लेकिन कोचिंग में कप्तान कोहली से रहा विवाद

अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1990 में डेब्यू करने के बाद 2008 तक खेलते रहे। इन 18 सालों में अनिल कुंबले ने पूरी तरह से विवादों से दूर रहकर शानदार क्रिकेट खेला लेकिन 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के बाद अनिल कुंबले का कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद रहा जो बाद में एक बड़ा विवाद बन गया और अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 6

जंबो के नाम पर इत तरह लगी मुहर

अनिल कुंबले को जंबो के नाम से जाना जाता है। इसका राज खुद अनिल कुंबले ने ही खोला। अनिल कुंबले को पहील बार जंबो नाम भारत के उनके साथी रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया। कुंबले ने बताया कि मेरे उपनाम(जंबो) की मुहर और कोई नहीं नवजोत सिंह  ने लगाई। उस वक्त मैं ईरानी ट्रॉफी में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला  में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर खड़े फील्डिंग कर रहे थे मेरी कुछ गेंद अचानक उछल रही थी, जिससे बाद सिद्धू ने कहा जंबो जेट बाद में जेट को हट गया लेकिन जंबो रह गया तभी से मेरे साथी मुझे जंबो नाम से बुलाने लगे।

बर्थडे स्पेशल- जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले हुए 47 के, करियर में किए हैं कई मुकाम हासिल 7