लगातार शर्मनाक हार झेल रही श्रीलंकाई टीम को अब लगा एक और करारा झटका 1
Sri Lankan cricketer Malinda Pushpakumara (C) with his teammates look for third umpire review decision against Indian cricketer Wriddhiman Saha during the second day of the second Test match between Sri Lanka and India at the Sinhalese Sports Club (SSC) Ground in Colombo on August 4, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

श्रीलंकाई टीम भारतीय टीम से मिली शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसका पहला टेस्ट मैच 28 सितम्बर से आबुधाबी में चल रहा है.

वही अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच 6 अक्टुबर से खेला जाना है, लेकिन इस दुसरे टेस्ट मैच से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लग गया है.

Advertisment
Advertisment

दूसरा टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे मैथ्यूज 

लगातार शर्मनाक हार झेल रही श्रीलंकाई टीम को अब लगा एक और करारा झटका 2

क्रिकबज के हवाले से बड़ी खबर यह आ रही है, कि श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व टीम के सबसे अनुभवी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजोला मैथ्यूज अब 6 अक्टुबर से होने वाले दुसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.

एंजोला मैथ्यूज पहले से ही सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे है और अब वह टेस्ट सीरीज से पूरी तरीके से बाहर हो चुके है.

Advertisment
Advertisment

खुद फिजियो ने की पुष्टि 

लगातार शर्मनाक हार झेल रही श्रीलंकाई टीम को अब लगा एक और करारा झटका 3

एंजोला मैथ्यूज के पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टुबर से होने दुसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाने की पुष्टि खुद श्रीलंकाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने की है श्रीलंकाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने अपने एक बयान में मैथ्यूज को लेकर कहा, 

“मुझे लगता है कि एंजलो को अभी आराम की और जरुरत है. उनकी स्थिति में अभी भी कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है वह अभी भी अपनी मांसपेशियों के खिंचाव की समस्या से पीड़ित है, इसलिए ईमानदारी से कहू, तो उनके दूसरा टेस्ट मैच खेलने की भी सम्भवना बेहद कम है, लेकिन फिर भी हमने सोमवार को उनका एक फिटनेस टेस्ट आयोजित किया है, लेकिन मुझे लगता नहीं, कि वो इस टेस्ट को पास कर पाएंगे.”

आगे की श्रंखला के चलते जोखिम नहीं उठाना चाहते

लगातार शर्मनाक हार झेल रही श्रीलंकाई टीम को अब लगा एक और करारा झटका 4

श्रीलंकाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने अपने एक बयान में मैथ्यूज को लेकर आगे कहा, “

“हम दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में लेना चाहते थे, लेकिन अगले छह महीने में हमारे पास बहुत सी क्रिकेट है और मैथ्यूज जैसे महत्यपूर्ण खिलाड़ी को किसी दर्द में खिलाना अच्छा नहीं है. हमें अब उनके वनडे श्रृंखला तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है”

ऐसा रहा मैथ्यूज का अबतक का करियर 

लगातार शर्मनाक हार झेल रही श्रीलंकाई टीम को अब लगा एक और करारा झटका 5

आपको बता दे, कि एंजोला मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम के लिए 69 टेस्ट 192 वनडे व 69 टी20 मैच खेले है. जिसमे एंजोला मैथ्यूज ने टेस्ट में 44.93 की शानदार औसत से 4718 रन, वनडे में 40.93 की औसत से 4912 रन व टी20 में 28.48 औसत से 1054 रन बनाए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul