AUSvsIND- 43 रन की पारी में ही रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल मैदान में खेला जा रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी

Advertisment
Advertisment

सीरीज में पहले से ही 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम को एक बार फिर से अपने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से आस थी। रोहित शर्मा ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में अकेले दम पर भारत की जीत दिलाने का प्रयास किया था।

AUSvsIND- 43 रन की पारी में ही रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन 2

रोहित शर्मा पिछले मैच में 133 रनों की पारी के बाद भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर मैच के साथ ही एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

एडिलेड में रोहित ने हासिल किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा माइल स्टोन

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा एक बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने 52 गेंदों में 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली और एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

AUSvsIND- 43 रन की पारी में ही रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन 3

हिटमैन के नाम से मशहूर हो चुके रोहित शर्मा ने इस दूसरे वनडे मैच में 42 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के भी जड़े। अपनी पारी में दो छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने एक ही टीम के खिलाफ वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका है।

रोहित एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बने बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने इन दो छक्कों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इंटरनेशनल मैचों में अपने छक्कों की संख्या को 89 तक पहुंचा दिया है। इस तरह से अब रोहित किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

AUSvsIND- 43 रन की पारी में ही रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन 4

रोहित शर्मा ने इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पूरे करियर में 88 छक्के जड़े हैं। लेकिन अब रोहित ने गेल के रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।