यह एक दुखद संयोग की बात है की कुछ दिन पहले ही एक लेख में छपा था की एक क्रिकेटर जिनका नाम डैनियल ह्यूज है, वो चोटिल होकर बाल बाल बच गए ।  स्वर्गीय फिलिप ह्यूज की ‘दुखद घटना के कुछ ही महीने बाद, न्यू साउथ वाल्स के बल्लेबाज़ डेनियल ह्यूज भी गले पर उसी तरह की चोट लगने से बाल बाल बच गए, जिसकी इसी तरह से नवम्बर में चोटिल होकर फिलिप ह्यूज मरे गए थे ।

पर दुर्भाग्य से इसी तरह की घटना की वजह से पाकिस्तान के एक युवा क्रिकेटर को अपनी बहुमूल्य जान से हाथ धोना पड़ा । कराची के ओरंगी नमक कसबे में खले जा रहे क्रिकेट मैच ने अचानक से एक दुखद मोड़ ले लिया जब वहा खेल रहे एक बल्लेबाज़ की छाती में गेंद से चोट लागले पर मौत हो गई । सोशल मीडिया पर दिख रही खबरों के अनुसार, 18 वर्षीय जीशान मोहम्मद, एक फ़ास्ट बॉल लगने की वजह से ध्वस्त हो गए, और फिर डॉक्टरों ने जाँच के बाद  उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

Advertisment
Advertisment

कुछ हप्ते पहले ही, एक युवा भारतीय खिलाड़ी जिन्हें बॉल से चोट लगी थी उन्होंने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था । रविवार की सुबह 28 दिसम्बर 2014, को राजस्थान पत्रिका की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ था कि कानपूर के वल्लभनगर में उदैपुर क्षेत्र का एक बालक जिसका नाम रामाचंद्र रंजित सुथर है, एक टूर्नामेंट में हेलमेट पहन कर खेलते हुए भी गर्दन पर चोट लगने से  उसकी मृत्यु हो गई ।      

इन हादसों से सीखते हुए क्रिकेट के कोच और प्रबंधन को सुरक्षा नियमो पर ध्यान देना होगा, ताकी आने वाले भविष्य में इस तरह की घटनाओ से बचा जा सके ।   

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...