वीडियो : एंड्रयू टाय ने अपने आईपीएल करियर के पहले ही मैच में रचा इतिहास 1

आज आईपीएल सीजन का दिन यदि हैटट्रिक का दिन कहा जाये तो गलत नहीं होगा जहाँ आज दिन के पहले मैच में सैम्युल्स बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया तो वहीँ दिन के दूसरे मैच मे गुजरात लायंस के गेंदबाज एंड्रयू टाय ने पुणे के खिलाफ इसे कर दिखाया.आईपीएल के इतिहास में आज तक इन गेंदबाज़ों ने अपने नाम की हैटट्रिक, दो नाम काफी चौकाने वाले

आज राजकोट के मैदान पर गुजरात लायंस और पुणे के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और आज गुजरात की टीम ने चार बदलाव किये जिसमे जड़ेजा, एंड्रयू टाय,इशान किशन और शादाब जकाती को टीम मे शामिल किया वहीँ  पुणे की टीम ने भी पांच बदलाव किये जिसमे स्मिथ.लॉकी फेर्गुसन,शार्दुल ठाकुर,राहुल चाहर और अंकित शर्मा को टीम मे शामिल किया.यह भारतीय खिलाड़ी कर सकते है, इस साल के अंत तक शादी

Advertisment
Advertisment

आज अपने आईपीएल करियर का पहला ही मैच खेल रहे एंड्रयू टाय ने पुणे के खिलाफ जब पारी का आखिरी ओवर करने आये तो उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अपने पहले ही मैच मे नाम दर्ज करा लिया इस तेज गेंदबाज ने अपनी हैटट्रिक लेने के साथ पहले ऐसे गेंदबाज बन गये जिन्होंने आईपीएल के किसी भी इनिंग के आखिरी ओवर में इस कारनामे कोम दिया है.व्यंग: जब धोनी के पास आकर रोने लगा श्रीलंकाई गेंदबाज

एंड्रयू टाय ने 20 वे ओवर की पहली गेंद पर अंकित शर्मा फिर दूसरी गेंद पर मनोज तिवारी और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को आउट करके अपनी हैटट्रिक को पूरा किया.

यहाँ पर देखिये एंड्रयू टाय की हैटट्रिक विकेट

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/852921909255651328

Advertisment
Advertisment