विवादों में घिरे स्मिथ ने दिया भारत को करार जवाब, कायम किया ये खास रिकॉर्ड 1

अगर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को सात पीछे जा कर देखें तो वो एक ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आयेंगे। लेकिन इस समय स्मिथ को देखा जाये तो वो एक दिग्गज बल्लेबाज की भूमिका में नजर आते हैं। आस्ट्रेलिया टीम में पदार्पण के दौरान वो एक लेग स्पिनर गेंदबाज होने के साथ एक बेहतर बल्लेबाज भी थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी को बहुत ज्यादा निखारा है और एक स्पिनर की भूमिका से खुद को रिहा कर दिया है। इस सफर में वो दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज बन गए हैं।   आईपीएल 2017 से केविन पीटरसन ने अपना नाम लिया वापस, इसके पीछे कारण काफी चौकाने वाला है

रांची में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने एक अद्भुत रिकॉर्ड कायम किया है। वो आस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड स्मिथ ने अपने कैरियर के 53वें टेस्ट मैच की 97 पारी में बनाया है। इन्हें नम्बर एक पर चल रहे डॉन ब्रडमैन की बराबरी करने के लिए 41 पारियां खेलनी होंगी।

Advertisment
Advertisment

वहीं बात अगर विश्व क्रिकेट की बल्लेबाजों की करें तो स्मिथ सातवें स्थान पर हैं। विश्व में सिर्फ 11 बल्लेबाज ही हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 5000 रन बनाये हैं। इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर, रिकि पोटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज शामिल हैं।  रांची में अभ्यास के दौरान आपस में उलझ पड़े इशांत शर्मा, के.एल राहुल और जयंत यादव, बिचबचाव में उतरे मुरली-पुजारा

गौरतलब है कि तीसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले स्मिथ को यह आंकड़ा पार करने के लिए 76 रनों की जरूरत थी। लेकिन जैसे ही इन्होंने 76 रन बनाये वैसे ये रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज हो गया। स्मिथ 8765 गेंदों का सामना करते हुए 5000 रन बनाए हैं।

स्मिथ के टेस्ट कैरियर को देखा जाये तो इन्होंने 2010 में लॉर्डस् के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ नम्बर 8 पर खेलते हुए कैरियर शुरु किया था। वहीं 2013 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने कैरियर का पहला शतक लगाया था। इसके बाद इन्होंने कुल 18 टेस्ट शतक लगाये हैं।