जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया रोमांचक टाई मैच, देखे अंतिम ओवर का रोमांच 1

ज़िम्बाब्वे में इस समय मेहबान टीम, श्रीलंकन टीम और वेस्टइंडीज के टीमों के मध्य एक त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही हैं.

जहाँ शनिवार को बुलवायो के मैदान पर मेजबान टीम ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज की टीमों का आमना सामना था. जहाँ ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.

Advertisment
Advertisment

ज़िम्बाब्वे ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 257 रन बनाये 8 विकेट के नुकसान पर और वेस्टइंडीज की टीम को  मुकाबला जीतने के लिए 258 रनों का ठीक ठाक लक्ष्य रखा, लेकिन उसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 257 रन ही बना सकी और त्रिकोणीय श्रृंखला का यह तीसरा मुकाबला टाई हो गया.

यह भी पढ़े: ……जब भारतीय खाने को ज़िम्बाब्वे दौरे पर तरसी भारतीय टीम, प्रसंशक से माँगा खाना

यह रोमांचक मुकाबला मैच की अंतिम गेंद तक गया. वेस्टइंडीज की टीम को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में केवल चार रन चाहिए थे, लेकिन ज़िम्बाब्वे के लिए आखिरी ओवर डाल रहे तेज गेंदबाज़ डोनाल्ड त्रिपन्नो ने सिर्फ तीन रन खर्च किये और अपनी टीम को मैच हारने से बचा लिया.

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास के यह 34वां टाई मैच बन गया हैं. इससे पहले वनडे क्रिकेट में 33 मुकाबले टाई रहे थे.

Advertisment
Advertisment

आइये आपको संछिप्त में बताते हैं कि क्या क्या हुआ अंतिम ओवर में –

ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने मध्यम गति के गेंदबाज़ डोनाल्ड त्रिपन्नो के हाथों में गेंदबाज़ी की कमान थी. जबकि सामने थे वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर और आक्रामक बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट. वेस्टइंडीज को जीतने के लिए अंतिम 6 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी. फिर क्या क्या हुआ

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर दिया विवादित बयान

  1. 49.1- डोनाल्ड की पहली गेंद पर होल्डर ने गेंद को स्वीप करते हुए कवर में खेल दिया और तेजी से दौड़ कर एक रन पूरा कर लिया.
  2. 49.2- डोनाल्ड की दूसरी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट बड़े शॉट के लिए गये और डोनाल्ड की एक स्लोवर गेंद पर चकमा खा गये और सीन विल्लियम्सं को अपना कैच थमा बैठे.
  3. 49.3- डोनाल्ड की तीसरी गेंद पर होल्डर ने एक शॉट खेला और गेंद सीधा गेंदबाज़ के हाथों से लगती हुई नॉन स्ट्राइकर एंड पर जा लगी और टीम के नये बल्लेबाज़ नर्स तब तक रन लेने के लिए क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे. जिस कारण वेस्टइंडीज की टीम की एक और विकेट गिर गयी.
  4. 49.4- अब मेहमान टीम को जीतने के लिए 3 गेंदों में 3 रनों की ही जरुरत थी. डोनाल्ड की चौथी गेंद पर कप्तान होल्डर को एक लेग बाई का रन मिला गया.
  5. 49.5- मैच अभी भी अपने रोमांचक मोड़ पर खड़ा हुआ था. डोनाल्ड की पाँचवी  गेंद पर कार्टर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर एक जोरदार शॉट खेला और एक रन चुरा लिया.
  6. 49.6- अब दोनों टीमों का स्कोर बराबर था, लेकिन वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अभी भी 1 रन बनाना था जबकि मेजबान टीम को कैसे भी करके यह गेंद खाली या इस पर विकेट लेना ही था. क्यूंकि तभी वो हार से बच पातें.

डोनाल्ड की आखरी गेंद पर होल्डर एक रन बनाने के दबाव में गेंद को बिना छुवें ही रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम के विकेटकीपर ने गेंद सीधा स्टंप्स पर दे मारी और कार्टर रन आउट हो गये.

यह भी पढ़े: अब कप्तान कोहली की कप्तानी में कभी नहीं खेलेंगे अमित मिश्रा?

इसी तरह यह रोमांचक मुकाबला टाई रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.