विराट कोहली के टी20 में कप्तानी छोड़ने के बाद अनुष्का शर्मा ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट 1

विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सब को चौका दिया। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये खबर साझा की। उनके इस फैसले से क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व क्रिकेटर भी हैरान हैं। बोर्ड के कई अधिकारियों ने सोशल साइट पर विराट कोहली के फैसले का समर्थन करते हुए उनकी कप्तानी की तारीफ की। वहीं, कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

विराट ने अचानक लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला

विराट कोहली के टी20 में कप्तानी छोड़ने के बाद अनुष्का शर्मा ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली का फैसला ऐसे वक्त में आया है जब वो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने की वजह से काफी ज्यादा प्रेशर में हैं। इसका असर उनके खेल पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से विराट का फॉर्म ठीक नहीं है। पिछले दो साल से एक अदद शतक के लिए लगातार तरस रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी वो लगातार गेंदबाजो के सामने संघर्ष करते नजर आए। उनकी कप्तानी को लेकर लगातार खबरें आ रही थी इसी बीच अचानक विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़ा फैसला लेकर सबको हैरत में डाल दिया। उनके इस फैसले पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपना रिएक्शन देते हुए सपोर्ट किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के कप्तानी से हटने वाला पोस्ट भी शेयर किया है।

पति विराट के फैसले के साथ अनुष्का शर्मा

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टी 20 में कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत करते हुए उनका पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने दिल वाला इमोजी बनाया है। उनके इस रिएक्शन पर विराट और अनुष्का के फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। पति विराट कोहली के इस फैसले के साथ खड़े होने के लिए अनुष्का शर्मा की तारीफ सोशल मीडिया में विराट और उनके फैंस भी कर रहे हैं। दरअसल, विराट पर सीमित ओवरों का कप्तानी छोड़ने का लगातार दबाव बढ़ रहा था। इससे पहले की बोर्ड इस पर कुछ फैसला लेता विराट ने ही कप्तानी चोड़ने की घोषणा कर चौका दिया।

रोहित शर्मा कप्तानी के प्रबल दावेदार

rohit sharma

Advertisment
Advertisment

बता दें कि विराट कोहली का टी20 में भी कप्तानी का शानदार रिकार्ड रहा है। 45 मैचों में कप्तानी करते हुए 27 में टीम इंडिया को जीत दिलाई है जबकि 14 मैचों में भारत हारा है. जबकि 4 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह लेकर ही किया। कोहली के कप्तानी छोड़ने पर रोहित को टीम का नेतृत्व दिया जा सकता है। 34 वर्षीय सलामी बल्लेबाज टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। वाइट बॉल क्रिकेट में उप कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल में शनदार रिकॉर्ड है, जिसने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं। वहीं, टीम के लिए कप्तानी करते हुए वन डे में 10 वनडे मैचों में से 8 जबकि 19 टी20 में 15 मैचों में टीम को जीत दिलाई है।