अनु्ष्का की बूढ़ी दादी की रह गई यह इच्छा अधूरी जानते हुए भी विराट-अनुष्का ने किया नजरअंदाज 1

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने शादी की घोषणा ट्वीटर के माध्यम से की। इटली के टस्कनी शहर में हुई इस शादी की चर्चा देश-विदेश में जमकर हुयी। कई दिनों से शादी को लेकर मीडिया की गलियारों में जमकर खबरे बनी,जिसमें इनकी शादी को लेकर चल रही खबरें अन्तत: सही साबित हुई।

अनुष्का की दादी की रह गयी अधूरी इच्छा

Advertisment
Advertisment

अनु्ष्का की बूढ़ी दादी की रह गई यह इच्छा अधूरी जानते हुए भी विराट-अनुष्का ने किया नजरअंदाज 2

 

शादी के इस समारोह को गुप्त रखने के लिए दोनों के परिवार जनों के सिर्फ कुछ ही लोगों को इस बात की जानकरी दी गई थी। ऐसे में मेहमानों की लिस्ट में महज मुट्ठी भर लोगों को ही आमन्त्रण भेजा गया था,जिसके कारण ऐसे कई लोग भी थे,जिन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें इस शादी में बुलाया जाएगा,पर उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

इसी में एक और नाम है,जिन्हें इस शादी में नहीं बुलाया गया।हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा की दादी मां की।

Advertisment
Advertisment

न्यौते का इंतजार करती रह गई बूढी दादी

अनु्ष्का की बूढ़ी दादी की रह गई यह इच्छा अधूरी जानते हुए भी विराट-अनुष्का ने किया नजरअंदाज 3

 

देहरादून के नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से अनुष्का शर्मा का पैतृक घर है,जहां पर उनके चाचा चाची के साथ उनकी दादी भी रहती है।

इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो में अनुष्का की दादी यह कहती हुयी दिखी कि ,’उनको इस शादी की तनीक भी खबर नहीं थी। शादी को लेकर जो भी खबरें पता चली वह अखबार के माध्यम से ही मिली।

हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि उनके मन में इस बात की कसक थी कि उन्हें विराट-अनुष्का की शादी में नहीं बुलाया गया था।

बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद कर दिया शादी!

अनु्ष्का की बूढ़ी दादी की रह गई यह इच्छा अधूरी जानते हुए भी विराट-अनुष्का ने किया नजरअंदाज 4

अपलोड किए गए इटरनेंट पर इस वीडियो में अनुष्का की दादी कहती हुई नजर आयी कि,’उनका अपने बेटे यानि अनुष्का के पापा से लगभग हर रोज बाते होती है,लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया और न ही शादी में आमत्रित किया गया।’ हालांकि उन्होंने यह जरूर कह दिया कि उनकी पोती जहां भी रहे हमेशा खुश रहे।

देखे जब अनुष्का की दादी ने कहीं अपने दिल की बात