महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि जो क्रिकेट मैदान पर सफलता हासिलकरना चाहते हैं उन्हें अपने साथियों पर विश्वास करना और विरोधी का सम्मानकरना सीखना चाहिए।  तेंदुलकर ने कहा, ‘‘जब हम खेलते थे तो यह पूरी तरह टीमवर्क और अपने जोड़ीदार पर भरोसे से जुड़ा था। जब आपको कोई तेजी से एक रनलेने के लिये बुलाता है तो आपको उसके फैसले पर विश्वास करना होता है। आपपीछे मुड़कर नहीं देखते।

आपको केवल दौडऩा होता है। इसके अलावा अपने विरोधी का सम्मान करना भी वास्तवमें महत्वपूर्ण है। ’’ तेंदुलकर यहां से 55 किमी दूर सिंगापेरूमलकोइल मेंजर्मन कार निर्माता  बीएमडब्ल्यू की निर्माण केंद्र पर पत्रकारों से बात कररहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हां हम मैदान पर उतरकर अपने विरोधी को हरानाचाहते हैं लेकिन हमें इसके साथ ही मूल्यों को नहीं भूल सकते और गलत भावनासे खेल नहीं खेल सकते। यह प्रतिस्पर्धी होना चाहिए। हमें खेल और अपनेविरोधी का सम्मान करने की जरूरत होती है।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...