Apart from N Jagadeeshan 4 batsmen played the biggest innings in ODI cricket

विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन (N Jagadeeshan) ने अपने बल्ले से धूम मचाकर रखा है। अब जगदीशन ने इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया है। 26 साल के इस युवा खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 पारियों में शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

पहले वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम नाम पर दर्ज था लेकिन अब ऐसा नहीं है। जगदीशन ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। ऐसे में आइये, आज हम उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

नारायण जगदीशन

Narayan Jagadeesan

इस लिस्ट में पहले पायदान पर नारायण जगदीशन (N Jagadeeshan) हैं जिन्होंने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नारायण जगदीशन (N Jagadeeshan) ने दमदार शतक तो जमाया ही साथ ही साथ उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 141 गेंदों का सामना किया और 277 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के भी जमाए।

अली ब्राउन

ali brown

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अली ब्राउन है जिन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2002 में ग्लैमॉर्गन के खिलाफ महज 160 गेंदों में 268 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 12 छक्के और 30 चौके निकले थे। ब्राउन इंग्लैंड की ओर से ऐसा करने वाले क्रिकेट जगत के पहले बल्लेबाज थे।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

rohit sharma

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है जिन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, रोहित ने कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में किया है और यहाँ ये रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 33 चौके भी जड़े थे।

जॉन मैथ्यू शॉर्ट

john matthew Short

इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जॉन मैथ्यू शॉर्ट का है जिन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में क्वींसलैंड के खिलाफ 257 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया और 15 चौके-23 छक्के भी जमाए। यह कारनामा उन्होंने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए किया था।

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में पांचवां नाम भारत के खिलाड़ी शिखर धवन का है जिन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 248 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 150 गेंदों का सामना किया और 30 चौके-7 छक्के भी जमाए। यह कारनामा उन्होंने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए किया था।