भारत-पाकिस्तान: एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। अबतक इस टूर्नामेंट में बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का एक मुकाबला रद्द हो चुका है। जबकि अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 4 में 10 सिंतबर को मुकाबला खेला जाएगा।
बता दें कि, भारत और पाक के मैच में बारिश का साया है और इसके चलते एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल (ACC) ने इस मैच के लिए रिज़र्व डे रखा गया है। बता दें कि, भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए अलावा भी एशिया कप में एक मैच के लिए रिज़र्व डे रखा गया है।
भारत और पाकिस्तान के मैच में रखा गया रिज़र्व डे
एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सिंतबर को खेला गया था लेकिन इस मैच को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। जबकि अब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एक बार और खेला जाना है और सुपर 4 में 10 सिंतबर को दोनों टीमों के मैच खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा और कोलंबो के मैदान पर लगातार बारिश हो रही है। बारिश को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में 11 सिंतबर को रिज़र्व डे रखा गया है।
फाइनल मुकाबले में रखा गया रिज़र्व डे
एशिया कप में अभी कुल 6 मुकाबले खेलने हैं और इसका फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाना है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जाना है। बारिश को देखते हुए फाइनल मुकाबले के लिए भी रिज़र्व डे रखा गया है। फाइनल मुकाबले में वही दो टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंचेंगी जो की सुपर 4 राउंड में पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे स्थान पर रहेगी। टीम इंडिया को सुपर 4 में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मुकाबला खेला जाना है।