विडियो: अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में लिया ऐसा शानदार कैच, कि जडेजा और साहा के साथ अम्पायर भी रह गये हैरान 1

भारत और श्री लंका के बीच कोलम्बों के सिंहली स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम कर लिया। टास जीतकर पहली बल्लेबाजी करने आयी भारतीय क्रिकेट टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 622 रनों के विशाल स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। जवाब में आयी श्री लंका की टीम के बल्लेबाज को खास कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम मात्र 183 पर ही ढेर हो गयी।

फालोआॅन मिलने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने आयी मेजबान श्री लंका की टीम के करूणारत्ने और कुशल मेंडिस ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को हार के मुहं से निकलने की कोशिश की। हालांकि वे सफल नहीं हुये और भारत ने एक पारी और 53 रनों से जीत अपने नाम कर ली।

Advertisment
Advertisment

जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी-

विडियो: अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में लिया ऐसा शानदार कैच, कि जडेजा और साहा के साथ अम्पायर भी रह गये हैरान 2

 

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/894113973695426561

Advertisment
Advertisment

फालोआॅन मिलने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी श्री लंका की टीम जडेजा की फिरकी गेंदों पर संघर्ष करते हुए नजर आयी और आधी टीम को इस भारतीय गेंदबाज ने पवेलियन लौटा दिया। मैच के दौरान एक रोमांचकारी क्षण तब आया जब श्री लंका की टीम 343 रनों पर 7 विकेट खोकर बल्लेबाजी कर रही है।

‘सर’ की उपाधि से नवाजे जाने वाले रवीन्द्र जडेजा ने मेजबान श्री लंका के खिलाफ 105.4 ओवर में धंनजय दी सिल्वा के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। तभी जडेजा की फिरकी गेंदबाजी को ठीक तरीके से सिल्वा नहीं खेल सके और स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे को कैच दे बैठे।

विडियो: अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में लिया ऐसा शानदार कैच, कि जडेजा और साहा के साथ अम्पायर भी रह गये हैरान 3

रहाणे की शानदार कैच पर अम्पायर डकर भी असमंजस की स्थिति में दिखे और उन्होंने थर्ड अम्पायर की ओर रुख किया। थर्ड अम्पायर रहे रिचर्ड इलिंगवर्थ ने यह फैसला भारतीय टीम के पक्ष में किया और भारत ने आठवें विकेट के रूप में धनजंय दी सिल्वा को आउट कर लिया।

जडेजा बने ‘मैन आफ द मैच‘

विडियो: अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में लिया ऐसा शानदार कैच, कि जडेजा और साहा के साथ अम्पायर भी रह गये हैरान 4

भारतीय स्पिनर जडेजा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से श्री लंका के दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया। हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने श्री लंका की दूसरी पारी में कुल 39 ओवर फेंककर 5 विकेट हासिल किये।

इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए भारत के पहले पारी में 85 गेंदों पर 70 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया। कोलम्बों के सिहंली स्पोट्र्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा की शानदार खेल का प्रदर्शन करने के कारण ‘मैन आॅफ द मैच‘ चुना गयामैदान पर सर जडेजा ने कर दी पूर्व भारतीय खिलाड़ी की नकल और जब इस खिलाड़ी की पड़ी जडेजा की नकल पर नजर तो जो हुआ उसे देख रह जायेंगे हैरान