Arjun Tendulkar's girlfriend wreaks havoc in The Hundred League

अर्जुन तेंदुलकर : इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड लीग चल रही है। इस साल हो रहे द हंड्रेड लीग में हमे काफी सारे रोमांचक मैच देखने को मिले है। बीते 23 अगस्त की शाम को द हंड्रेड लीग का 31वां मुकाबला सदर्न ब्रेव (महिला) और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (महिला) के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड ने अपनी पारी से मैच में तबाही मचा दी थी और अपनी टीम को आसान जीत प्रदान की। अगर आप भी जानना चाहते है कि अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड कौन है तो आपको इस लेख के द्वारा हम उनके नाम के बारे में बताएंगे। 

डेनिएल व्याट ने अपनी पारी से मचाई तबाही 

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी डेनिएल व्याट ने कल द हंड्रेड लीग में सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलते हुए 32 गेंदों पर 60 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इस पारी के दौरान डेनिएल व्याट ने 8 चौके और 1 छक्का लगाकर अपनी टीम को आसान जीत दर्ज करने में मदद की। मैच की बात करे तो सदर्न ब्रेव ने टॉस जीतकर अपनी विरोधी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली बल्लेबाजी करने करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने अपनी पारी में 118 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

टारगेट को चेस करते हुए डेनिएल व्याट ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा और साथ में मैया बाउचर ने भी 25 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली जिससे डेनिएल व्याट की टीम सदर्न ब्रेव ने मुकाबला 8 विकेट और 32 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया। सदर्न ब्रेव टीम की बात करे तो उस टीम भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना भी खेलते हुए दिखाई देती है। 23 अगस्त को हुए मुकाबले में स्मृति मंधाना ने एक चौके की मदद से 7 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली थी। 

डेनिएल व्याट को माना जाता है अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड 

Danielle Wyatt

डेनिएल व्याट और अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आते है। इसके साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर को काफी बार इंग्लैंड की महिला टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है। इस दौरान भी डेनिएल व्याट और अर्जुन तेंदुलकर का बॉन्ड देखने को मिला था। इसी कारण से सोशल मीडिया पर काफी अफवाह है कि डेनिएल व्याट अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हमारी संस्थान नहीं करती है। 

Also Read : भारत का दूसरा सचिन कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने कर डाली देश से गद्दारी, पैसों के लालच में अब UAE के लिए खेल रहा क्रिकेट

Advertisment
Advertisment