arshdeep singh kamran akmal

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शिकस्त देने के साथ सीरीज में भी 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया, इसी के साथ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने युवा गेंदबाज की तारीफ करते हुए उसकी तुलना सीधे टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान से कर दी।

कमरान अकमल ने की जहीर खान से तुलना

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज ने जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी गेंदबाजी देखते हुए पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने सीधे उनकी तुलना जहीर खान से कर दी है।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि यहां बात अर्शदीप सिंह की हो रही है जिन्होंने तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले मुकाबले में अपनी यॉर्कर से अफ्रीकी बल्लेबाजों को नाचने पर मजबूर कर दिया था। पहले ही मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

अकमल ने दिया बयान

Kamran Akmal
Kamran Akmal

एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। जहां बाकी के गेंदबाज बल्लेबाजों पर रन लुटा रहे थे तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सभी को अपना दिवाना बना लिया।

इस टूर्नामेंट के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी घातक गेंदबाजी को देखते हुए कामरान अकमल (Kamran Akmal) उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। उन्होंने कहा-

“अर्शदीप सिंह एक अशविश्वसनीय गेंदबाज हैं मेरे ख्याल से इंडियन टीम को दूसरास जहीर खान मिल गया हैं। पेस और स्विंग दोनों हैं और वह समझदारी से बॉलिंग करते हैं। साथ ही वह मानसिक रूप से मजबूत हैं। हमें पता हैं कि उनके अंदर क्या क्षमता हैं, हालत को कैसे इस्तेमाल करना हैं।”

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कमरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा-

Advertisment
Advertisment

“अर्शदीप ने रिले रूसो को बैक कैच कराया, डिकॉक को बोल्ड किया। सबसे अच्छा अप्रोच डेविड मिलर के खिलाफ था। जब उन्होने गेंद को बाहर निकाला और एक इनस्विंग से बोल्ड किया। वह अविश्वसनीय था। युवा पेसर ने बड़ी जबरदस्त और परिपक्वता के साथ गेंदबाजी किया। उनके पास पेस हैं वो यंग भी हैं। टीम इंडिया के लिए यह एक अच्छा संकेत हैं। भारत को लेफ्ट आर्म पेसर की जरूरत भी थी क्योंकि जहीर के बाद कोई आ नहीं रहा था।”

वर्ल्ड कप के स्कॉड में शामिल है अर्शदीप

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नेशनल टीम के लिए इसी साल डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने अबतक 12 मुकाबले खेलते हुए 7.44 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट चटका चुके हैं।

बता दें कि अर्शदीप लगातार यॉर्कर फेंकने की काबिलियत रखते हैं और इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्कॉड में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह भारत के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं।