'भूवी भाई से नकल और सिराज भाई से यॉर्कर...', Arshdeep SIingh ने खोला अपनी कामयाबी का राज
'भूवी भाई से नकल और सिराज भाई से यॉर्कर...', Arshdeep SIingh ने खोला अपनी कामयाबी का राज

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में घातक प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी है। बता दें अर्शदीप ने बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत टाई रहा।न्यूजीलैंड पर जीत के बाद अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने अपनी सफलता का राज खोलते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

Arshdeep Singh ने अपनी सफलता का खोला राज़

Arshdeep Singh ने अपनी सफलता का खोला राज़
Arshdeep Singh ने अपनी सफलता का खोला राज़

दरअसल टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 4 विकेट लेकर घातक प्रदर्शन किया। इस सीरीज के बाद उन्होंने अपनी सफलता का राज़ खोलते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपने सीनियर गेंदबाजों से सीखने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

 ”मैं हमेशा टीम के सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश करता हूं, जैसे मैं आपसे ‘हार्ड लेंथ’ पर गेंदबाजी और भुवी भाई (भुवनेश्वर कुमार) से ‘नकल बॉल’ तथा ‘यॉर्कर’ (मोहम्मद) शमी भाई से सीख रहा हूं.” उन्होंने कहा, “मैं हमेशा खुद को प्रतिदिन बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं और जब भी जरूरत होती है टीम के लिए योगदान देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन करूं.”

बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अर्शदीप 19वें ओवर की पहली दो गेंदों में डेरिल मिशेल और ईश सोढ़ी को आउट करने के बाद हैट्रिक लेने के करीब थे, लेकिन वो ये कारनामा करने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड ने अगली गेंद पर एडम मिल्ने का विकेट गंवाया लेकिन वो सिराज के बैकवर्ड प्वाइंट से सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। इसको लेकर अर्शदीप ने कहा,

‘‘मैंने सोचा भी था कि मैं हैट्रिक ले सकता हूं या पांच विकेट ले सकता हूं, लेकिन आपने रन आउट किया और टीम की हैट्रिक की. सीनियर्स ने विरोधी बल्लेबाजी को छकाने के लिए मुझे लेंथ गेंद और धीमी गेंद फेंकने की सलाह दी.”

न्यूजीलैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज ने किया कमाल का प्रदर्शन

Mohammed Siraj

बता दें न्यूजीलैंड सीराज में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भी अपने क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैंने हार्ड लेंथ की गेंद फेंकने की योजना बनाई थी जिसका फायदा मिला। सिराज ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”देश के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगता है. मैं लंबे समय से हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं. यहां हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करना आसान नहीं था. मेरी योजना सामान्य सी थी, हार्ड लेंथ गेंदबाजी करना.”