पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, कोच और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के बीच शुरू हुई लड़ाई 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अभी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में ही क्रिकेट समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन खान ने पाक टीम के कोच मिकी ऑथर पर कमेंट किया था. जिस पर टीम के कोच मिकी ने बड़ी मांग कर दी है. जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तूफ़ान आ गया है. उन्होंने  मीडिया में उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.

कोच ने की ये मांग 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, कोच और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के बीच शुरू हुई लड़ाई 2

पाकिस्तान के न्यूज़पेपर जंग के अनुसार कोच ने साफ़ कर दिया है कि जब तक क्रिकेट समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन खान अपनी  टिप्पणी की माफ़ी नहीं मांगते है तो तब किसी भी तरह की बैठक का हिस्सा नहीं होगा. उन्होंने इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी है. उन्होंने इस बारे में मीडिया से भी बात की है. जिसके बाद से इस विवाद ने अलग ही रूप ही ले लिया है.

आमिर के समर्थन पर हुआ है बवाल 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, कोच और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के बीच शुरू हुई लड़ाई 3

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर इस समय अपने करियर के सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे है. जिस वजह से वो इस समय टीम से बाहर भी कर चल रहे है. जिस पर टीम के कोच मिकी ऑथर ने उनका समर्थन किया था और उन्होने उम्मीद जताई थी कि वो जल्द से जल्द फॉर्म में वापसी कर के टीम में जगह बना लेंगे. जिस के बाद क्रिकेट समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन ने उन्हें बेवक़ूफ़ और गधा कहा था.

आप को बता दें कि आमिर एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल रहे है. इसके अलावा कोच मिकी ऑथर का अनुबंध भी वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस विवाद को किस वजह से सुलझाता है.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।