सेमीफाइनल की हार आज भी देती है दर्द, मगर अब टी-20 विश्व कप जीतना है लक्ष्य: भरत अरुण 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. मगर न्यूजीलैंड के सामने टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 18 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही भारतीय फैंस व खिलाड़ियों के 4 सालों से सजाए सपने कांच की तरह चूर हो गए. उस हार को 10 महीने बीत चुके हैं मगर टीम के गेंदबाजी कोच का कहना है कि अभी भी उस हार का दर्द है, मगर अब हमारा लक्ष्य बदल चुका है.

सेमीफाइनल की हार का दर्द अभी भी करता है परेशान

सेमीफाइनल

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 महीनों से क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प पड़े हुए हैं. इसके चलते क्रिकेटर्स भी अपने-अपने घरों पर कैद हैं. अब इश दौरान यूट्यूब चैनल फैनकोड के साथ बातचीत करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का दुख आज भी सबको है. मगर अब लक्ष्य टी20 विश्व कप पर साधा है. अरुण ने कहा,

“वर्ल्ड कप की हार का दुख अभी भी बरकरार है. इसका दर्द अभी तक है और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे ताकि हमारी तैयारियों में कोई कमी न रह जाए और हम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर पाएं.”

सेमीफाइनल में 18 रनों से हारा था भारत

आईसीसी विश्व कप 2019 के लीग मैचों में प्वॉइंट्स टेबर टॉप करते हुए टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सबसे मजबूत टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज 1,1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि आखिर में महेंद्र सिंह धोनी 50, रविंद्र जडेजा 77 रनों की पारी ने जीत के करीब तो पहुंचाया, मगर जीत दिलाने में नाकामियाब रह गए.

असल में जब भी सेमीफाइनल को याद किया जाता है तो मार्टिन गप्टिल का डायरेक्ट थ्रो भारतीय फैंस को झंकझोर कर रख देता है जिसके चलते एमएस धोनी रन आउट हुए थे. बताते चलें, कुछ वक्त पहले केएल राहुल ने भी इस बात का खुलासा किया था कि आज भी सेमीफाइनल वाला मैच उन्हें रातों की नींदों से जगा देता है और बुरे सपने देता है.

टी20 विश्व कप पर 10 जून को आएगा फैसला

सेमीफाइनल

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के चलते 2 महीनों से क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प हैं. अब ऐसे में जाहिर है कि आगे होने वाले सभी क्रिकेट संबंधी कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. लंबे वक्त से खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाना वाला आईसीसी टी20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है. हालांकि आईसीसी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. टी20 विश्व कप के भविष्य को 10 जून को होने वाली मीटिंग में तय किया जाएगा.