M17V5 के क्रैश में शहीद हुए जवानों पर गंभीर ने कहा, "शर्मनाक! माफ़ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफ़न सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने के काम आ रहा है " 1

अरुणाचल प्रदेश में हाल में ही एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर M17 V5 क्रैश हो गया था. जिसके बाद भारत के महान बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए अपना दुःख जाहिर किया है. आप को बता दे गौतम गंभीर इस समय सेना से जुड़े मुद्दों को लेकर कई बार अपनी राय रख चुके हैं.

ट्वीट कर के जाहिर किए दुःख  

Advertisment
Advertisment

M17V5 के क्रैश में शहीद हुए जवानों पर गंभीर ने कहा, "शर्मनाक! माफ़ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफ़न सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने के काम आ रहा है " 2

अरुणाचल प्रदेश में हाल में ही एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर M17 V5 क्रैश हो जाने की वजह से 7 जवानों को मौत गई थी. जिसके बाद जवानों की शवों को बेहद बुरी तरह से लाया गया था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो गई थी.

जवानों की मौत पर ट्वीट करते हुए गौतम गंभीर ने लिखा कि iAF क्रैश के शहीदों के शव…शर्मनाक! माफ़ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफ़न सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने के काम आ रहा है !!!

Advertisment
Advertisment

जानिए क्या हुआ था 

M17V5 के क्रैश में शहीद हुए जवानों पर गंभीर ने कहा, "शर्मनाक! माफ़ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफ़न सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने के काम आ रहा है " 3

अरुणांचल प्रदेश के तवांग के नजदीक एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर M17 V5 क्रैश हुआ हो गया था. एयर फ़ोर्स का ये हेलीकॉप्टर रूटीन ट्रेनिंग पर था. इस घटना की वजह से 7 जवान शहीद हो गए हैं. इस दुर्घटना से तनाव का माहौल है. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

ये हादसा अरुणांचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू इलाके में हुआ था. इससे आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जाया जा रहा था. ये हादसा सुबह 6 बजे हुआ था.

सेना के लिए लगातार काम कर रहें है गंभीर 

M17V5 के क्रैश में शहीद हुए जवानों पर गंभीर ने कहा, "शर्मनाक! माफ़ करना ऐ दोस्त, जिस कपड़े से तुम्हारा कफ़न सिलना था वो अभी किसी का बंद गला सिलने के काम आ रहा है " 4

गौतम गंभीर पिछले कुछ समय से सेना के लिए लगातार काम कर रहें हैं. गौतम गंभीर ने इससे पहले कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सहायक पुलिस निरीक्षक अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की शिक्षा में सहायता देने देने को कहा था. उन्होंने जोहरा की मदद करते हुए कहा था कि वह बच्ची के सपने को साकार करने में मदद करेंगे और जीवनभर उसकी शिक्षा में मदद करेंगे.