बतौर कप्तान जो कोहली कभी नहीं कर सके,उस काम को अब धोनी के बाद रोहित देंगें अंजाम 1

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने असाधारण खेल के प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिती में टीम इण्डिया की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी कई रिकाॅर्ड बना डाले।ऐसे ही एक और रिकाॅर्ड उनके नाम जुड़ सकता है,जब वे बतौर कप्तान सीरीज के आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर लेंगे।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज के व्हाइटवाॅश करने का कारनामा कर चुके हैं माही

बतौर कप्तान जो कोहली कभी नहीं कर सके,उस काम को अब धोनी के बाद रोहित देंगें अंजाम 2

आपको बता दे, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 सीरीज में किसी विपक्षी टीम के खिलाफ व्हाइटवाॅश किया है।

उन्होंने यह कारनामा साल 2016 के जनवरी माह में उस वक्त किया था,जब भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया सरजर्मी पर टी20 सीरीज खेल रही थी। खेले गए इस सीरीज के तीनों मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी और एमएस धोनी के कप्तानी के बागडोर में किसी भी टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया था।

Advertisment
Advertisment

माही के बाद अब कप्तान रोहित की बारी

बतौर कप्तान जो कोहली कभी नहीं कर सके,उस काम को अब धोनी के बाद रोहित देंगें अंजाम 3

अब यह कारनामे करने की बारी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास है,जो चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इण्डिया के कप्तानी की बागडोर संभाले हुए हैें।

इस सीरीज के लगातार दो टी20 मैचों मे टीम इण्डिया ने मेहमान श्रींलका के खिलाफ जीत दर्ज की है और इसका आखिरी मुकाबला आज,यानि 24 दिसंबर को मुम्बई के वानखेडे़ स्टेडियम में होना है।

ऐसे में अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो रोहित शर्मा भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे ,जो किसी भी टी20 सीरीज का व्हाइटवाॅश करने में दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे।

सबसे तेज शतक जड़ने का बनाया रिकाॅर्ड

बतौर कप्तान जो कोहली कभी नहीं कर सके,उस काम को अब धोनी के बाद रोहित देंगें अंजाम 4

आपको बता दे,रोहित शर्मा ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया और वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़़ने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी कर लिए। इसके अलावा भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।