ब्रिसबेन टेस्ट में असद शफ़ीक़ ने बनाया सर गैरी सोबर्स को पछाड़ कर अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड 1

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया हैं. दोनों टीमों के बीच गाबा, ब्रिसबेन में डे-नाईट टेस्ट मैच काफी रोमांचक रखा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान की टीम को विशाल और बेहद ही असंभव 490 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका मेहमान टीम पाकिस्तान ने डट कर सामना करते हुए 450 रन बनाये, लेकिन टीम यह मैच 39 रन से हार गई.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

पाकिस्तानी टीम लक्ष्य के इतने करीब आकर हार गयी. पर यह एक ऐसा टेस्ट रहा जो काफी समय तक क्रिकेट प्रेमियों के ज़हन में ताज़ा रहेगा. पाकिस्तान के लिए मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ असद शफ़ीक़ ने बना डाला एक विश्व रिकॉर्ड.

असद शफ़ीक़ ने पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 137 रन बनाए. असद शफ़ीक़ के टेस्ट करियर का यह 10वां शतक था. इसी शतक के साथ असद शफ़ीक़ ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना डाला.

यह भी देखे : विडियो : देखें कैसे चोटिल हुए भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा

Advertisment
Advertisment

दरअसल असद शफ़ीक़ टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स के नाम था यह रिकॉर्ड. सर गैरी सोबर्स ने नंबर 6 पर खेलते हुए 8 शतक लगाये थे.

30 वर्षीय असद शफ़ीक़ अपनी टीम को मैच तो नहीं जीता पाए, लेकिन एक ऐसी पारी खेल गये जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई.

यह भी देखे : विडियो : मोहम्मद आमिर बीच मैदान पर हुए बहुत बुरी तरह से घायल, हो सकता था करियर ख़त्म

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी-

खिलाड़ी टीम मैच शतक रन बेस्ट
असद शफ़ीक़* पाकिस्तान 46 9 2716 137
सर गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज 42 8 2614 174
शिवनारायण चन्द्रपॉल वेस्टइंडीज 40 7 2528 147*
टोनी ग्रेग इंग्लैंड 45 7 2741 148
रिकी पोटिंग ऑस्ट्रेलिया 34 7 1989 197

 

नोट- जिन खिलाड़ियों के नाम के आगे (*) लगा हैं, इसका मतलब वह अभी खेल रहे हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.