एशेज फिक्सिंग: एशेज से लेकर आईपीएल फिक्सिंग तक में आया इन 2 भारतीयो का नाम कर रहे थे करोड़ो की कमाई 1

एक बार फिर क्रिकेट में फिक्सिंग का साया पड़ गया है।हालांकि इस बार भारतीय टीम का कोई भी मैच न होकर एशेज सीरीज में स्पाॅट फिक्सिंग की बात की जा रही है। इसको लेकर किए गए स्टिंग के बाद दो भारतीयों भी जांच के घेरे में आ चुके है,जिसको लेकर ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने रिपोर्ट में दावा किया था।

एशेज स्टिंग से आया आईपीएल फिक्सिंग कनेक्शन

Advertisment
Advertisment

एशेज फिक्सिंग: एशेज से लेकर आईपीएल फिक्सिंग तक में आया इन 2 भारतीयो का नाम कर रहे थे करोड़ो की कमाई 2

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि,‘एशेज सीरीज में स्पाॅट फिक्सिंग के स्टिंग आपरेशन के बाद जांच के घेरे में दो भारतीयों का नाम सामने आ रहा है,जो आईपीएल टीम के लिए भी चयन के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करते हैं।’

इन दो बुकी का आया नाम जांच में

एशेज फिक्सिंग: एशेज से लेकर आईपीएल फिक्सिंग तक में आया इन 2 भारतीयो का नाम कर रहे थे करोड़ो की कमाई 3

Advertisment
Advertisment

इस केस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि.’उन्होंने आईपीेएल के नाम पर ठगी करने वाले जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उसी में से एक के पास से प्रियांक का भी नंबर मिला। इसके अलावा इसी केस से संबधित रवीन्द्र वाडेकर को भी गिरफ्तार किया गया है। वह भी पूछताछ में प्रियांक ने बराटे का नाम लिया है।’

एशेज सीरीज को फिक्स करने साधा था सम्पर्क

एशेज फिक्सिंग: एशेज से लेकर आईपीएल फिक्सिंग तक में आया इन 2 भारतीयो का नाम कर रहे थे करोड़ो की कमाई 4

आपको बता दें,ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा किया था कि,‘उनके पास एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच फिक्स करने के लिए दो बुकी आए थे। ये बुकी भारतीय थे,जिनके नाम सोबर्स जोबन और प्रियाकं सक्सेना बताए गए।’

ठगी करके लुटा करोड़ो रुपए

एशेज फिक्सिंग: एशेज से लेकर आईपीएल फिक्सिंग तक में आया इन 2 भारतीयो का नाम कर रहे थे करोड़ो की कमाई 5

एशेज सीरीज में मैच फिक्सिंग की कोशिश करने वाले प्रियांक सक्सेना एक कोचिंग क्लब आर.एन स्पोर्ट्स नाम की क्लब चलाते हैं। उनका नाम विजय बराटे की वजह से शक के घेरे में आया।इसके अलावा प्रियांक आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से भी जुड़े हुए थे,हालांकि उनपर घोटाले के लगे आरोप के बाद निकाल दिया गया था।

आईपीएल से भी जुड़े फिक्सिंग के तार

एशेज फिक्सिंग: एशेज से लेकर आईपीएल फिक्सिंग तक में आया इन 2 भारतीयो का नाम कर रहे थे करोड़ो की कमाई 6

हालांकि इसके बाद प्रियांक एक फर्जी अनुबंध बनाकर सोशल मीडिया के सहारे पोस्ट करते थे,ताकि सभी को यह यकीन हो कि वह अब भी आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होंने करोड़ो की ठगी की।