Ashes Series 2021-22: England की शर्मनाक हार पर भड़के Michael Vaughan और Botham, Joe Root की लगाई क्लास 1

Ashes Series 2021-22: England Cricket Team को Australia के खिलाफ (Aus vs ENG) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पारी और 14 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. कंगारूओं के सामने इंग्लिश टीम महज 68 रनों पर ढेर हो गई. इस हार के साथ ही इंग्लैंड Ashes Series 2021-22 में 0-3 से पिछड़ते हुए 5 मैचों की सीरीज भी गंवा बैठी. टीम की दुर्दशा पर पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के कप्तान को जमकर लताड़ा है.

इंग्लैंड के घटिया प्रदर्शन से निराश हैं वॉन

Ashes Series 2021-22: England की शर्मनाक हार पर भड़के Michael Vaughan और Botham, Joe Root की लगाई क्लास 2

Advertisment
Advertisment

Ashes Series 2021-22 में Australia के खिलाफ (Aus vs ENG) England Cricket Team बिना लड़े ही हर मैच में हथियार डाल रही है. पिछले दो मैचों के भांति बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम के घटिया प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों ने कप्तान रूट और टीम के खिलाड़ियों की क्लास लगाई है. दूसरी पारी में महज 68 रनों पर सिमटने से शॉक्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan)और इयान बॉथम (Ian Botham) काफी ज्यादा निराश हैं. इंग्लैंड के दो दिग्गज कप्तान रहे वॉन और बॉथम को इस बात को शर्मिन्दगी महसूस हो रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम बिना लड़े ही ऑस्ट्रेलिया के सामने आसानी से घुटने टेक दिए.

इंग्लैंड के नाम शर्मनाक रिकार्ड

Ashes Series 2021-22: England की शर्मनाक हार पर भड़के Michael Vaughan और Botham, Joe Root की लगाई क्लास 3

ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले ही सेशन में 68 रन पर ऑलआउट होकर पारी और 14 रन से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से पिछड़ कर सीरीज(Ashes Series 2021-22) गंवाने वाली इंग्लैंड के लिए शर्मानाक बात ये है कि एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ( ऑस्ट्रेलिया) के नाम दर्ज हो गया है. वहीं, वॉन का मानना है कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.

सीमित ओवर पर फोकस ने डुबाई लुटिया!

england cricket team

Advertisment
Advertisment

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,

‘यह आसान समय नहीं है. इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं. कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है. ‘जिस तरह से ये खेल रहे हैं, अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी.’

वहीं पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर्स और पूर्व कप्तान इयान बॉथम का कहना है कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ‘ से कहा,

‘मैं शर्मिंदा हूं. बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है. इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है। हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है.’