जेसन रॉय

इंग्लैंड एंड ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में भी उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। मात्र 8 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए। आउट होते ही उन्होंने भड़कते हुए ‘f *** ऑफ’ चिल्लाया।

तीसरे टेस्ट में भी खामोश रहा रॉय का बल्ला

एशेज सीरीज: जेसन रॉय आउट होने के बाद मैदान पर ही हुए गुस्सा, चिल्लाए 'f *** ऑफ' 1

Advertisment
Advertisment

विश्व कप में मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने वाले विस्फोटक बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहा है। तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में रॉय को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस जो कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज हैं उनकी एक डिलीवरी द्वारा आउट हो गए।

कमिंस द्वारा गेंदबाजी कर रहे थे और रॉय 8 रनों पर  बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी कमिंस की बॉल पर रॉय ने अपना विकेट खो दिया। जिसके बाद मेजबान ने हेडिंग्ले में मैदान पर भड़कते भड़कते हुए ‘f *** ऑफ’ कहते नजर आए। जिस टीवी पर भी प्रदर्शित किया गया।

इयान चैपल ने की रॉय के आउट होने के बाद टिप्पणी

एशेज सीरीज: जेसन रॉय आउट होने के बाद मैदान पर ही हुए गुस्सा, चिल्लाए 'f *** ऑफ' 2

“यदि आपने कभी किसी बल्लेबाज को पूरी तरह से संतुलन से बाहर देखा है और पूरी तरह से पीटा है। वह अपनी गहराई से बाहर है। न केवल वह बल्लेबाजी की गहराई से बाहर है, बल्कि टेस्ट स्तर पर वह अपनी गहराई से बाहर है। ”

29 साल के रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में डेब्यू किया। उस टेस्ट मैच में भी इनका बल्ला काफी खामोश नजर आया। तब से जेसन रॉय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह पारियों में 57 रन बनाए। आपको बता दें, तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में इंग्लैंड मात्र 67 रन पर ही ढेर हो गई थी।

Advertisment
Advertisment

विश्व कप में लगा था जेसन रॉय पर अंपायर से बहस पर जुर्माना

एशेज सीरीज: जेसन रॉय आउट होने के बाद मैदान पर ही हुए गुस्सा, चिल्लाए 'f *** ऑफ' 3

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के दौरान रॉय को अंपायर के कॉल पर असंतोष व्यक्त करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। असल में रॉय 85 रनों पर खेल रहे थे और अंपायर ने उन्हें गलत आउट दे दिया था और रॉय वहीं पर अंपायर से बहस करने लगे। आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर जाना ही पड़ा।