आशीष नेहरा और संजय बांगर ने माना, यह युवा खिलाड़ी करेगा धोनी को भारतीय टीम में रिप्लेस 1

ऋषभ पंत को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिछले एक साल से कई मौके दिए थे, लेकिन वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर में भारत की प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह गंवा चुके हैं और इस बात के जिम्मेदार वह खुद ही हैं. विश्व कप के बाद से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी जगह पक्की करने के कई मौके दिए थे, लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.

आशीष नेहरा और संजय बांगर ने किया पंत का समर्थन

कीर्ति आजाद

Advertisment
Advertisment

अब एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है. केएल राहुल का फॉर्म शानदार है और वह मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते हुए सफल हो रहे हैं.

हालांकि संजय बांगर और आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम में अगर विकेटकीपर की बात आती है, तो इसके लिए सिर्फ ऋषभ पंत को ही खेलना चाहिए. वहीं धोनी की जगह लेने के सही हकदार है. दरअसल, आईपीएल 2020 में ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें नेहरा और बांगर का समर्थन मिला है.

भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत सही

आशीष नेहरा और संजय बांगर ने माना, यह युवा खिलाड़ी करेगा धोनी को भारतीय टीम में रिप्लेस 2

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपने बयान में कहा, “जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो मुझे लगता है कि पंत सही होंगे. मैं इसलिए कह रहा हूं कि उन्होंने जिस तरह से आईपीएल की शुरुआत की है वो अच्छी है और मुझे लगता है कि भारत के पास एक एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प होना चाहिए खासकर तब जब टीम का मध्य क्रम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा हो. क्योंकि इससे सुंतलन बनाने में मदद मिलेगी.”

Advertisment
Advertisment

मैं संजय बांगर से पूरी तरह से सहमत

आशीष नेहरा और संजय बांगर ने माना, यह युवा खिलाड़ी करेगा धोनी को भारतीय टीम में रिप्लेस 3

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी संजय बांगर का साथ दिया. नेहरा ने कहा, “मैं संजय बांगर से पूरी तरह से सहमत हूं. मुझे भी लगता है कि भारतीय टीम को धोनी के स्थान पर अब ऋषभ पंत के साथ ही जाना चाहिए. पंत को समर्थन मिलना चाहिए. जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul