आशीष नेहरा ने शिखर धवन और डेविड वार्नर पर लगाया आरोप, कहा टीम की हार में यह रहे जिम्मेदार 1

कोलकाता, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज इस मैच में मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाजों को और बेहतर तरीके से खेल सकते थे। कोलकाता ने सनराइजर्स को ईडन गरडस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के मैच में 17 रनों से हराया। #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

इस मैच में कोलकाता के दो स्पिनर कुलदीप यादव और सुनील नरेन खेले थे। कुलदीप ने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर का अहम विकेट लिया, वहीं नरने ने अहम समय पर दीपक हुड्डा को आउट किया।

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद नेहरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस मैच का टर्निग प्वाइंट कुलदीप और नरेन का स्पेल था।” हेजल कीच से शादी के बाद एक बार फिर युवी की जिन्दगी में लौटी किम शर्मा, पता चलते ही हेजल ने दिखाया अपना रौद्र रूप

उन्होंने कहा, “हम स्पिन को और बेहतर खेल सकते थे। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को खेलना आसान था, खासकर नई गेंद से। इसलिए अगर हमने स्पिन को अच्छे से खेला होता तो परिणाम बेहतर हो सकता था।”

नेहरा ने कहा कि हार का अंतर टी-20 के लिहाज से बड़ा लग सकता है, लेकिन कुछ बड़े शॉट मैच हमारे पक्ष में मोड़ सकते थे। विडियो : इरफ़ान पठान ने साझा किया ऐसा विडियो, जिसके बाद चयनकर्ता दे सकते है टीम इंडिया में मौका

उन्होंने कहा, “एक गेंदबाज के तौर पर मेरा मानना है कि हम 10-12 रन कम खर्च कर सकते थे। लेकिन टी-20 में हार के बाद अगर-मगर हमेशा रहेगा। इस मैदान पर 170 रन बनाए जा सकते थे। हम 15 रन पीछे रह गए और टी-20 में यहा बड़ा अंतर है, लेकिन अगर आप इसे दूसरे तरीके से देखेंगे तो यह दो बड़े शॉट की बात थी।”

Advertisment
Advertisment

ये तीन बल्लेबाज़ शिखर धवन, डेविड वार्नर और दीपक हुड्डा स्पिन का शिकार हुए.