जब आशीष नेहरा ने बताया कैसे शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने दिलाया उन्हें विश्व कप 2011 टीम में जगह 1

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा विश्वकप 2011 का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, नेहरा ने खुलासा किया है कि कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के टिकट मुहैया कराने में उनकी मदद की थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा उस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्हें अपने परिवार के कुछ सदस्यों के लिए टिकट की जरूरत थी. अब चूंकि यह मैच इतना बड़ा था और इसे लेकर काफी माहौल बना हुआ था.

शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने दिलवाया आशीष नेहरा को टिकट

जब आशीष नेहरा ने बताया कैसे शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने दिलाया उन्हें विश्व कप 2011 टीम में जगह 2

Advertisment
Advertisment

इसी कारण नेहरा के लिए अतिरिक्त टिकट का बंदोबस्त करना मुश्किल था, लेकिन मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के टिकटों की उनकी मदद शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने की थी. इन दोनों ने अपना सेलिब्रिटी कार्ड खेला, और आखिर में नेहरा को कुछ एक्स्ट्रा टिकट मिल गए. नेहरा ने विजडन के एक पॉडकास्ट में कहा कि,

“उस मैच के समय के माहौल का कोई मुकाबला नहीं था. दुनियाभर से लोग चंडीगढ़ पहुंच चुके थे इस उम्मीद में की उन्हें किसी तरह सेमीफाइनल मैच देखने को मिल जाएगा, लेकिन यह मैच इतना बड़ा था कि बड़ी संख्या में लोगों को खाली हाथ निराश लौटना पड़ा. मुझे भी कई लोग टिकट के लिए फोन कर रहे थे. ऐसे में मेरी मदद शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कोटा से टिकट दिलवाकर की”

कभी नहीं देखा मैच में ऐसा माहौल

जब आशीष नेहरा ने बताया कैसे शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने दिलाया उन्हें विश्व कप 2011 टीम में जगह 3

नेहरा ने मैच के माहौल के बारे में बात करते हुए कहा,

‘सब कुछ बहुत जल्दी हुआ. सिर्फ तीन दिन पहले ही तय हुआ कि पाकिस्तान और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. मैंने इससे पहले ऐसा माहौल नहीं देखा था. चंड़ीगढ़ में बहुत ज्यादा फाइव स्टार होटल नहीं थे, एक माउंट व्यू होटल था और टीमें ताज में रुकी हुई थीं. मैंने देखा कि लोग अमेरिका और इंग्लैंड से आए हुए थे और उनके पास टिकट नहीं थे. मेरे ख्याल से मैच के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल था।’

कई बड़ी हस्तियों ने इस मैच में किया था शिरकत

जब आशीष नेहरा ने बताया कैसे शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने दिलाया उन्हें विश्व कप 2011 टीम में जगह 4

Advertisment
Advertisment

उस मैच में कई बड़ी हस्तियां पहुची हुईं थीं. भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी , राहुल गांधी के अलावा पाकिस्तान के तब के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मैच देखने आए थे. नेहरा ने आगे बताया कि,

”पाकिस्तान से आई खास हस्तियों और अन्य देशों से आए लोगों की वजह से चंडीगढ़ के होटलों में जगह ही नहीं बची थी. हाल यह था कि मुख्य चयनकर्ता कृष्णमनचारी श्रीकांत को भी रूम नहीं मिला था.”

मालूम हो कि सेमीफाइनल में नेहरा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए थे और भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. यह पांचवां मौका था जब भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया था.