Ashish Nehra said that why Gujrat Titans bought more all rounders in IPL 2022 Mega Auction

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) अब खत्म हो चुका है और इसी के साथ सभी टीमों की तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है। दो दिवसीय आक्शन में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाने पहुंची और इस दौरान सभी टीमों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का कहना है कि उनकी टीम ने एक मजबूत, ऑलराउंड टीम’ तैयार की है। इसके साथ ही टीम की सफलता इस बात पर भी निर्भर करते है कि खिलाड़ी एकजुट होकर कैसे खेलेंगे।

क्या कहा आशीष नेहरा ने ?

Ashish Nehra said that why Gujrat Titans bought more all rounders in IPL 2022 Mega AuctionAshish Nehra said that why Gujrat Titans bought more all rounders in IPL 2022 Mega Auction

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा,

”सिर्फ गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ही नहीं बल्कि आईपीएल की सभी टीम अच्छी हैं। हमारी टीम का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपना तालमेल कैसा बिठाते हैं। नीलामी के बाद कई बार देखने को मिला है कि कोई टीम सबसे मजबूत नजर आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो टीम खिताब जीत जाती है।  ऐसा कभी नहीं होता है। खेल ऐसे काम नहीं करता है।”

आठ ऑलराउंडर हैं टीम में

Ashish Nehra said that why Gujrat Titans bought more all rounders in IPL 2022 Mega Auction

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और उनके आलावा टीम में आठ और ऑलराउंडर जिसमें  राहुल तेवतिया भी शामिल हैं जिन्हें टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा है।  इसको लेकर गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा,

”यह एक नई टीम है और बहुत अच्छी भी है। हम एक  ऑलराउंड टीम तैयार करने में कामयाब हुए।  जब आप टी20 की बात करते हैं तो आपको ऑलराउंडर की ज्यादा जरूरत होती है और वही हमने किया।”

गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड

मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान

Advertisment
Advertisment

रीटेन खिलाड़ी– हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल