IPL 2020: आशीष नेहरा ने क्यों कहा, वॉशिंगटन सुंदर बन गए हैं एबी डिविलियर्स से बेहतर बल्लेबाज 1

क्रिकेट जगत में कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनका अपना ही एक प्रभुत्व रहा है। कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका कोई सानी नहीं रहा है और उन्होंने एक ऐसा नाम बनाया है जो सालों से चला आ रहा है। ऐसा ही नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स। एबी डिविलियर्स का नाम आते ही उन्हें सबसे अनोखे बल्लेबाज की छवि के रूप में याद किया जाता है।

एबी डिविलियर्स हैं क्रिकेट जगत के सबसे अनोखे बल्लेबाज

एबी डिविलियर्स का कद क्रिकेट जगत में बल्लेबाजों में एक अलग ही मुकाम पर हैं, जिनका बराबरी करना किसी के लिए भी संभव नहीं है, एबी डिविलियर्स अपने अलग तरह के रूप के लिए जाने जाते हैं। जिसका पूरे क्रिकेट जगत को अहसास है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2020: आशीष नेहरा ने क्यों कहा, वॉशिंगटन सुंदर बन गए हैं एबी डिविलियर्स से बेहतर बल्लेबाज 2

आईपीएल में भी एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन बेजोड़ रहा है, जिन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन के पिछले ही मैच में केवल 33 गेंद का सामना करते हुए 73 रन की पारी खेल विरोधी टीम के मन में डर बनाए रखा।

क्या अब वॉशिंगटन सुंदर हो गए डिविलियर्स से बेहतर

लेकिन क्या कुछ ही दिनों बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एबी डिविलियर्स से भी बेहतर बल्लेबाज मिल गए? हमें पता है कि बड़ा ही अजीब सवाल है, ये सवाल हम नहीं कर रहे। लेकिन आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जो फैसला हुआ उसके बाद ये सवाल अपने आप ही उठ जाता है।

IPL 2020: आशीष नेहरा ने क्यों कहा, वॉशिंगटन सुंदर बन गए हैं एबी डिविलियर्स से बेहतर बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 2 विकेट खोने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए भेजा। सुंदर के बल्लेबाजी के लिए आते ही कमेन्ट्री कर रहे आशीष नेहरा ने तुरंत हैरान होते हुए कहा कि “आज दुनिया ने एबी डिविलियर्स से भी बेहतरीन बल्लेबाज को देख लिया है और वो हैं वॉशिंगटन सुंदर…”

आशीष नेहरा ने कहा तंज, क्या एबी से बेहतर बल्लेबाज हैं सुंदर

नेहरा ने ये बात आरसीबी की इस रणनीती पर तंज के रूप में कही थी। उन्होंने कहा कि “आरसीबी को अपने बेस्ट बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने का मौका देने चाहिए था। लेकिन उन्हें पीछे भेजना हैरान करने वाला है।”

IPL 2020: आशीष नेहरा ने क्यों कहा, वॉशिंगटन सुंदर बन गए हैं एबी डिविलियर्स से बेहतर बल्लेबाज 4

इतना ही नहीं आरसीबी ने तो वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद भी डिविलियर्स को नहीं भेजा और शिवम दुबे को बल्लेबाजी करने भेज दिया। नेहरा की हैरानी की ठिकाना तक नहीं रहा। आपको बता दें कि इस मैच में सुंदर ने 14 गेंद में 13 रन की पारी खेली तो दुबे ने 19 गेंद में 23 रन बनाए, वहीं 16 ओवर खत्म होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डीविलियर्स 5 गेंद में 2 रन ही बना सके।