VIDEO: IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले ऋषिकेश पहुंचे Virat Kohli, फैन की इस गलती पर हुए गुस्सा

Virat Kohli:  न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद भारत अपने अगले सफर जाने वाला हैं। 9 फरवरी मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसी बीच टीम इंडिया के शतकवीर विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी कमर कस ली है। लेकिन ये तरीका बाकियों से थोड़ा अलग हैं।

जहां अन्य खिलाड़ी नेट पर पसीना बहाते हैं वहीं विराट (Virat Kohli) नेट पर मेहनत करने के अलावा अध्यातम का भी सहारा लिया हैं और इन दिनों ऋषिकेश मे स्वामी दयानंद गिरी के आश्रम मे दिखे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा हैं। यहां उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा मां सरोज कोहली भी मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

आश्रम मे वीडियो न बनाने की Virat Kohli ने की गुजारिश

VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ठीक पहले ऋषिकेश पहुंचे विराट-अनुष्का, फैंस की इस हरकत पर कोहली को आया गुस्सा 1

इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) उतराखंड के ऋषिकेश मे स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम ने दिखे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा हैं जिसमे विराट (Virat Kohli) एक फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। जिसका एक दूसरा फैंस वीडियो बनाने लगे जिसको देखकर विराट ने फैंस से वीडियो न बनाने की गुजारिश करते नजर आए। विराट ने उस फ़ैस से कहा कि, ” भाई यार आश्रम है ये रहने दो न ” जिसके बाद फैंस ने वीडियो बनाना बंद कर दिया।

पिछले महीने से Virat Kohli 3 बार कर चुके है अध्यात्म की यात्रा

इन दिनों  विराट कोहली (Virat Kohli) कई बार अध्यताम की यात्रा पर जा चुके हैं। टी20 विश्व कप के बाद से इनका ये तीसरी यात्रा है। टी20 विश्व कप के बाद विराट मत वैष्णो देवी के पास आशीर्वाद के लिए गए थे। फिर बांग्लादेश सीरीज के बाद बाबा नीम करौली के दरबार पर गए थे और अब न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के बाद विराट स्वामी दयानंद गिरि के दरबार मे माथा टेकने और आशीर्वाद लेने आ गए। विराट कोहली जब ही ये यात्रा को पूर्ण करते तो मैच मे काफी तरोताजा दिखते है और काफी रन भी बनाते हैं।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) अब 9 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली कुछ शानदार प्रदर्शन में सुधार करने की ओर देखेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पारियों के दौरान विराट के बल्ले से मात्र 45 रन ही निकले थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।