मुजीब उर रहमान की सफलता का श्रेय सहवाग, प्रीति जिंटा या कोच ब्रेड हॉज को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को मिला 1

किसी भी खेल में एक खिलाड़ी के विकास में सबसे बड़ा हाथ उसकी टीम के कप्तान का माना जा सकता है। एक खिलाड़ी को आगे लाने में टीम के कप्तान की बड़ी अहम भूमिका होती है। एक कप्तान ही खिलाड़ी को समझ सकता है और उसे अपने अनुरूप मौका देता है जिसके बाद खिलाड़ी अपनी काबिलियत को दिखाता है।

किंग्स इलेवन के मुजीब ने किया है शानदार प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

कुछ इसी तरह का आईपीएल के ग्यारवें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान के साथ हो रहा है। मुजीब उर रहमान ने इस आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। मुजीब की इस शानदार गेंदबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन का योगदान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मुजीब उर रहमान की सफलता का श्रेय सहवाग, प्रीति जिंटा या कोच ब्रेड हॉज को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को मिला 2

मुजीब के शानदार प्रदर्शन का ब्रेड हॉज ने दिया अश्विन को श्रेय

मुजीब ने इस आईपीएल में जिस तरह से एक गेंदबाजी का जज्बा दिखाया है उसमें उनके कप्तान आर अश्विन का भी बड़ा हाथ है। अश्विन ने आगे रहकर मुजीब को प्रेरित करने का काम किया और लगातार मौका दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच ब्रेंड हॉज का भी मानना है कि मुजीब उर रहमान की गेंदबाजी के विकास में अश्विन ने भी बड़ा रोल निभाया है।

Advertisment
Advertisment

मुजीब उर रहमान की सफलता का श्रेय सहवाग, प्रीति जिंटा या कोच ब्रेड हॉज को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को मिला 3

मुजीब के खेल में आर अश्विन भी हैं तारीफ के हकदार

ब्रेड हॉज ने कहा कि मुजीब ने कंपोजर लेवल का एक शानदार नमूना दिखाया है। इस युवावस्था में वो अपनी काबिलियत को लेकर बहुत ही आत्मविश्वास में हैं। मैं अश्विन की लीडरशीप स्किल्स को भी श्रेय देना चाहूंगा। उन्होंने बहुत ही उत्साह दिया है। एक अच्छी कप्तानी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए सहायता करती है।

मुजीब उर रहमान की सफलता का श्रेय सहवाग, प्रीति जिंटा या कोच ब्रेड हॉज को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को मिला 4

मुजीब सरल स्वाभाव के हैं इंसान, इन्हें प्रेरित करने की जरूरत

ब्रेड हॉज ने आगे कहा कि “मुजीब बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान हैं। इसलिए महत्वपूर्ण ये है कि कोई उन्हें जटिल बनाने के लिए जागरूक करने का प्रयास करता है। कम्यूनिकेश एक मुद्दा है लेकिन हमारे पास बहुत ही सक्षम सहायक कोच हैं।जो किसी भी तरह के संदेश को पास कर देते हैं।

मुजीब उर रहमान की सफलता का श्रेय सहवाग, प्रीति जिंटा या कोच ब्रेड हॉज को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को मिला 5

गेल हैं इस फॉर्मेंट के लीजेंड

ब्रेड हॉज ने क्रिस गेल को लेकर कहा कि “कभी-कभी आपको दुनिया में सबसे बड़ी चुनौती देने की जरूरत होती है। गेल कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर थे और ये उनके जैसे चैंपियन खिलाड़ी के लिए चोट की तरह था। साथ ही टूर्नामेंट शुरू होने से पहले गेल ने एक महान रवैया दिखाया था वैसा कोई नहीं कर सकता था वो जाहिर तौर पर इस खेल के लीजेंड हैं।”

मुजीब उर रहमान की सफलता का श्रेय सहवाग, प्रीति जिंटा या कोच ब्रेड हॉज को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को मिला 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।