अश्विन और जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है यह विदेशो टीम, कोई भी कीमत देने को तैयार 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 15: Virat Kohli, captain of India talks to his players ahead of the ICC Champions Trophy Semi Final match between Bangladesh and India at Edgbaston on June 15, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

अगर इस समय भारत विश्व क्रिकेट में राज कर रहा है तो इसका मुख्य कारण भारत की करिश्माई स्पिन जोड़ी है. अभी वर्तमान में भारतीय टीम आईसीसी की विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 में है.कोहली और धोनी के बीच कप्तानी की तुलना पर बोले जोंटी रोड्स, बताया कौन है बेहतर….??

इसका काफी हद तक का श्रेय भारत व विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को जाता है. पिछले कुछ सालो में दुनिया की हर क्रिकेट टीम को अपनी फिरकी में उलझाने वाले रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा अब जल्द ही दूसरी टीम से खेलते नजर आयेंगे.

Advertisment
Advertisment

काउंटी खेलेंगे अश्विन-जडेजा 

अश्विन और जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है यह विदेशो टीम, कोई भी कीमत देने को तैयार 2

भारत व विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा अब जल्द ही अपनी फिरकी का जादू इंग्लैंड की घरेलु क्रिकेट काउंटी क्रिकेट में दिखाएंगे. रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते दोनों को ही काउंटी क्रिकेट खेलने का आमंत्रण आया है.

इस टीम ने भेजा है आमंत्रण

Advertisment
Advertisment

अश्विन और जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है यह विदेशो टीम, कोई भी कीमत देने को तैयार 3

विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए  आमंत्रण काउंटी क्रिकेट की एक टीम वोरेस्टशायर ने भेजा है, वूस्टरशर की टीम अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए इन दोनों ही भारतीय क्रिकेटरो को अपनी टीम से जोड़ना चाहती है. वूस्टरशर की टीम से अभी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली भी खेलते है.

बीसीसीआई करेगी फैसला 

अश्विन और जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है यह विदेशो टीम, कोई भी कीमत देने को तैयार 4

रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला बीसीसीआई करेगी, ये देखना काफी दिल्चस्प होगा कि पिछले कुछ समय से रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के इस थकावट भरे क्रिकेट कार्यक्रम के बाद बीसीसीआई इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देती है या नहीं.  गांगुली,धोनी और कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को नमन ओझा ने बताया अपने करियर का सबसे बेस्ट कप्तान

वर्तमान में खेलते है सिर्फ पुजारा मगर खेल चुके है कई 

अश्विन और जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है यह विदेशो टीम, कोई भी कीमत देने को तैयार 5

वर्तमान में तो भारतीय क्रिकेट से सिर्फ टेस्ट के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही काउंटी क्रिकेट खेलते है. मगर पूर्व में कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल चुके है. जिनमे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. सचिन के अलावा पूर्व में वीवीएस लक्ष्मण, जहीर खान, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, पियूष चावला व कई अन्य भारतीय क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट खेल चुके है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul