साउथ अफ्रीका खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने की थी अलग तैयारीं, बांग्लादेश का अश्विन से बच पाना मुश्किल 1
photo credit : Getty images

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने का फैसला किया, क्योकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम को उनकी कमी काफी खली थी, जिसके बाद टीम ने अगले मैच में दो तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज के साथ इस मैच में उतरने का फैसला किया था, जो कि सही भी साबित भी हुआ था और टीम ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 191 रन पर ही आल आउट कर दिया था.

चैलेन्ज को स्वीकार करते है अश्विन

Advertisment
Advertisment
साउथ अफ्रीका खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने की थी अलग तैयारीं, बांग्लादेश का अश्विन से बच पाना मुश्किल 2
photo credit : Getty images

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले दो मैचों में अश्विन को टीम में जगह नहीं दी थी, जिसके बाद अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर और अधिक मेहनत करते दिखे, उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी कोच आर. श्रीधर के साथ काफी देर तक अभ्यास किया, जिसमे उन्होंने अपनी गेंदों में काफी तरह से वेरिएशन प्रयोग करते दिखे और फिर उसके बाद वीडियों में अपनी गेंदबाजी का विश्लेष्ण भी किया अश्विन ने गेंदबाजी के अभ्यास के दौरान पिच की विड्थ का प्रयोग करते दिखे.भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत का हीरो

 

अफ्रीका के खिलाफ मैच में दिखाई शानदार गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने की थी अलग तैयारीं, बांग्लादेश का अश्विन से बच पाना मुश्किल 3
photo credit : Getty images

अश्विन को श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद अगले मैच के लिए टीम में शामिल करना तय हो गया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जब उन्हें 10 ओवर में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने उन्होंने अपनी पहली गेंद से ये इस बात को साबित कर दिया, कि वे इस मैच के लिए पूरी तैयारीं से उतरे है उन्होंने जिस तरह से अपनी गेंदों को सही जगह पर पिच किया उससे अफ्रीका के बल्लेबाज उन्हें खेलने में काफी दिक्कत में थे और उन्होंने जिस तरह से हासिम अमला का विकेट लिए जिसमे अमला को लगा कि गेंद को कट किया जा सकता है, लेकिन उनके बल्ले में गेंद लगकर सीधे धोनी के हाथों में समा गयी.सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना बैठेंगे शाकीब-अल-हसन

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने अपनी गेंदों से बनाया था दबाव

साउथ अफ्रीका खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने की थी अलग तैयारीं, बांग्लादेश का अश्विन से बच पाना मुश्किल 4
photo credit : Getty images

अश्विन ने की गेंदबाजी के कारण एक समय जिस साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 76 रन पर बिना किसी नुकसान के था, उसको भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 191 स्कोर पर आल आउट कर दिया, अश्विन ने अफ्रीका खिलाफ मैच में अपने 9 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद विराट कोहली को गाली देने वाले KRK ने सेमीफाइनल से पहले कह दी कोहली को ये बात

साउथ अफ्रीका खिलाफ मैच के लिए अश्विन ने की थी अलग तैयारीं, बांग्लादेश का अश्विन से बच पाना मुश्किल 5
photo credit : Getty images