विराट ने की 2019 विश्वकप की तैयारी, लेकिन विराट योजना का हिस्सा नहीं हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब धीरे-धीरे विश्वकप 2019 की तैयारी शुरू कर दी है। विराट कोहली एंड कंपनी अब मिशन 2019 के लिए खास तैयारियों में जुट गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट ने अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के लिए अपनी टीम की अंतिम रूपरेखा तैयार करने का साफ संकेत दे दिया है।

इसके तहत श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जहां दो युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ कौल को मौका दिया है।

Advertisment
Advertisment

विराट ने की 2019 विश्वकप की तैयारी, लेकिन विराट योजना का हिस्सा नहीं हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी 2

अश्विन-जडेजा एक बार फिर से नजरअंदाज

वहीं चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से भारत के दो सबसे धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके स्पिन जोड़ी रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को एक बार फिर से सीमित ओवर की टीम में जगह नहीं दी है। अश्विन और जडेजा को इस तरह से पिछली लगातार चौथी सीमित ओवर की सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।

विराट ने की 2019 विश्वकप की तैयारी, लेकिन विराट योजना का हिस्सा नहीं हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी 3

Advertisment
Advertisment

चयनकर्ताओं ने बना लिया है अश्विन-जडेजा को मिशन-2019 से बाहर करने का मन

वैसे इसकी शुरूआत अगस्त में श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज से हुई जहां पर चयनकर्ताओं ने अश्विन और जडेजा को आराम का हवाला देते हुए टीम से बाहर रखा, लेकिन इसके बाद तो अश्विन और जडेजा को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अब श्रीलंका के खिलाफ घरेलु सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.

ऐसे में ये साफ है कि चयनकर्ताओं ने अब पूरी तरह से मन बना लिया है कि अश्विन और जडेजा उनकी 2019 के विश्वकप की योजना में नहीं है।

विराट ने की 2019 विश्वकप की तैयारी, लेकिन विराट योजना का हिस्सा नहीं हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी 4

अश्विन-जडेजा पर भारी युवा स्पिन तिकड़ी का प्रदर्शन

अब अश्विन और जडेजा के लिए शायद ऐसा लगने लगा है कि उनका रंगीन ड्रेस में खेलने का सपना तो सपना बनकर ही रह जाएगा। क्योंकि रविन्द्र जडेजा ने जहां पर पिछले अपने 10 वनडे मैचों में केवल 7 विकेट हासिल किए हैं वहीं अश्विन ने 10 मैचों में 10 विकेट ही लिए हैं।

साथ ही दूसरी तरफ युवा स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने अपने करियर के 14 वनडे मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं और उनके साथी कुलदीप यादव ने 12 मैचों में एक हेट्रिक से 19 विकेट झटके हैं। इन दोनों गेंदबाजों के साथ अक्षर पटेल भी पिछले भारतीय वनडे टीम में बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

विराट ने की 2019 विश्वकप की तैयारी, लेकिन विराट योजना का हिस्सा नहीं हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी 5

कप्तान कोहली ने भी इशारों-इशारों में कर दिया है अश्विन-जडेजा अपना रूख साफ

फिर तो ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन के लिए भारतीय टीम के लिए रंगीन पोशाक में जगह बनाना मुश्किल हो चला है। साथ ही कप्तान विराट कोहली से भी जब इन दोनों स्पिन गेंदबाजो के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने 2019 के विश्वकप की तैयारी का हवाला देते हुए कुलदीप, चहल और अक्षर की तारीफ की। इससे साफ पता चलता है, कि अश्विन और जडेजा कप्तान कोहली की मिशन 2019 की योजना से निकल गए हैं।

विराट ने की 2019 विश्वकप की तैयारी, लेकिन विराट योजना का हिस्सा नहीं हैं ये दो दिग्गज खिलाड़ी 6