अश्विन के ढेरों वीडियो देखे, लेकिन अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी की : ल्योन 1

बेंगलुरू, 4 मार्च (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट चटकाने वाले आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने कहा है कि उन्हें इस प्रदर्शन की प्रेरणा भारत के मौजूदा स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से मिली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद लॉयन ने कहा कि उन्होंने मैच से पहले अश्विन के ढेरों वीडियो देखे, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने विकेट से उछाल लेने की अपनी स्वाभाविक स्टाइल से ही गेंदबाजी की। GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

लॉयन (50/8) की धारदार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई। लॉयन ने बताया कि उन्होंने भारत दौरे पर आने से पहले दुबई में अभ्यास शिविर के दौरान नेट्स पर 12,00 गेंदें फेंकी।

Advertisment
Advertisment

लॉयन ने कहा, “मुझे नहीं समझ आ रहा क्या कहूं। मैंने अश्विन के ढेरों वीडियो देखे, लेकिन मैंने अपनी स्वाभाविक उछाल हासिल करने की योग्यता का ही इस्तेमाल किया। मैंने तैयारी के दौरान दुबई में करीब 12,00 गेंदें फेंकी थीं।”

उन्होंने कहा, “हमारी गेंदबाजों ने कठिन मेहनत की है। हमने आपस में चर्चा भी की कि भारत में गेंदबाजी कैसे करें, क्योंकि भारत हमारे लिए विदेशी दौरे करने की सबसे चुनौतीपूर्ण जगह है।” OMG! विडियो : किरोन पोलार्ड ने पकड़ा ऐसा कैच, जिसे सभी कह रहे है साल का सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग एफर्ट

लॉयन ने कहा, “वह आखिरी घंटा मेरे लिए काफी सफल साबित हुआ। ऐसा पहली बार हुआ जब मैं मुस्कुराते हुए लौटा। मैंने बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान जॉन डेविसन के साथ कठिन मेहनत की। मैं हर दिन एक घंटा गेंदबाजी का अभ्यास करता था। इसका उन्हें (डेविसन) को भी काफी श्रेय जाता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की विकेट में कई जगहें क्रैक थीं और मैं उन्हीं क्रैक पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।”

भारत की पहली पारी 189 रनों पर समेटने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्नर (नाबाद 23) और मैट रेनशॉ (नाबाद 15) की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला में पहले ही 1-0 से आगे है। बेंगलुरू टेस्ट : सुधार के साथ वापसी का लक्ष्य लेकर उतरेगा भारत