जडेजा के द्वारा पिछड़ने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की गेंदबाज़ी को बताया...... 1

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जीत के बाद कप्तान रहाणे ने जीत का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया।  अभ्यास में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना, मैदान पर नज़र आया ऐसा दिग्गज, जिसकी मौजूदगी से ढीले पड़ सकते है ऑस्ट्रेलिया के हौसले

टीम के दिग्गज ऑल राउंडर रविचन्द्र अश्विन ने सीरीज के हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीरीज से पहले उन्हें बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड के लिए चुना गया था। जो कि इस मैच के बाद दिया गया।

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद अश्विन ने कहा, ”यह मैच हमारे लिए बहुत ही खास रहा। इस मैच में पूरा प्रयास किया, कि संभल कर खेला जाए और स्थितियों को नियंत्रण में रखें। उमेश और भुवनेश्वर ने अहम भूमिका निभाई। जिसका हमें फायदा मिला। उमेश ने रैन्शॉ और वॉर्नर को आउट कर आस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी।”

”मैं बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गया था, लेकिन मेरे फिजियो ने सही समय पर मेरी सहायता की। इस वजह से मैं अपने प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दे पाया। मेरी हमेशा बेहतर करने की कोशिश रहती है। मैंने जिस तरह से कल गेंदबाजी कि उससे मैं खुश हूं।”   विडियो : मैच के बाद भिड़े बेन स्टोक्स और तमीम इकबाल

अश्विन ने जडेजा की तारीफ करते हए कहा, ”जडेजा ने पूरे मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और इनकी वजह से ही मुझे गेंदबाजी में नया प्रयोग करने का मौका मिला। हमारी जीत का श्रेय जडेजा को भी जाता है। उन्होंने एक अच्छे गेंदबाज की भूमिका निभाई है।”

बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच में अश्विन ने दोनों पारियों में कुल चार विकेट लिए थे। वहीं जडेजा ने भी दोनों पारियों में कुल चार विकेट झटके हैं। टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहली पारी में चार विकेट लिए। लेकिन दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए।

Advertisment
Advertisment