भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पिच को लेकर सवाल उठाये जाने पर टीम इंडिया के स्पिन खिलाड़ी आर. अश्विन ने मीडिया पर ही हमला बोल दिया| अश्विन ने पिच को बहुत अधिक तवज्जो देने को बकवास करार देते हुए कहा, कि इस पिच पर अधिकतर बल्लेबाज खराब शॉट खेल कर आउट हुए हैं|

इंडियन टीम पहली पारी में 201 रन पर ही आउट हो गयी थी| अश्विन ने इस मैच में 13वीं बार 5 विकेट लिए हैं| और भारत को पहली पारी में 17 रन की बढ़त दिलायी| अश्विन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, इमानदारी से कहूं कि वह बल्लेबाजी होती है जिससे पता चलता है कि विकेट कैसा है| उन्होंने कहा, कि मैं नहीं जनता कि किसी भारतीय पत्रकार को जोहान्सबर्ग, पोर्ट एलिजाबेथ के क्यूरेटर का नाम भी पता होगा लेकिन यहाँ हम दलजीत सिंह को बलि का बकरा बनाने में लगे हुए हैं|

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने कहा, कि जब हम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हैं तो वहां पर कोई भी यह नही कहता कि विकेट हरा है, या निचे की घास कम है ऐसी बातें किसी के मूँह से नहीं सुना है| लेकिन दुर्भाग्य से यहाँ पहले ही दिन कुछ दोस्त आये और कहा, कि विकेट थोड़ा सुखा हुआ है और हम याहं के विकेट के बारे में जानते है|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...