पहली बार टीम में शामिल होते ही कप्तान बनाये जाने के बाद ये क्या कह गये रविचन्द्र अश्विन 1

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के लिए 26 फरवरी का दिन उनके करियर के सबसे यादगार दिनों में शुमार हो गया है। रविचन्द्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कप्तान नियुक्त किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए कप्तानी का जिम्मा भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रवि अश्विन को सौंपा है।

Advertisment
Advertisment

पहली बार टीम में शामिल होते ही कप्तान बनाये जाने के बाद ये क्या कह गये रविचन्द्र अश्विन 2

रविचन्द्रन अश्विन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बने कप्तान

इस तरह से रविचन्द्रन अश्विन इस आईपीएल के सीजन में एक गेंदबाज के तौर पर कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब का अश्विन का कप्तान बनाने का फैसला हैरान करने वाला इसलिए भी है, क्योंकि रविचन्द्रन अश्विन को एक खिलाड़ी के तौर पर तो बड़ा अनुभव है, लेकिन कप्तान के तौर पर कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में अश्विन के लिए भी ये पहला मौका होगा जब वो हाई प्रोफाइल टी-20 लीग आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे।

पहली बार टीम में शामिल होते ही कप्तान बनाये जाने के बाद ये क्या कह गये रविचन्द्र अश्विन 3

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने कप्तानी मिलने पर बताया उनके करियर के सबसे यादगार दिनों में से एक

अश्विन खुद भी किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी मिलने के महत्व को जानते हैं और उन्होंने कप्तान बनने के लेकर बड़ी खुशी जताते हुए माना कि आज का दिन उनके करियर के सबसे यादगार दिनों में से एक बन गया है और वो अब मैच में कप्तान के तौर पर उतरने को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं।

अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग के साथ फेसबुक पर चैट के दौरान इसको लेकर कहा, कि “मैं निश्चित रूप से अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा और बड़ा मजा आएगा. हम इस साल वास्तव में बहुत रोमांचक क्रिकेट खेलेंगे।”

पहली बार टीम में शामिल होते ही कप्तान बनाये जाने के बाद ये क्या कह गये रविचन्द्र अश्विन 4

चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं किया रिटेन तो किंग्स इलेवन पंजाब ने लगाया दांव

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 साल तक खेलने वाले रविचन्द्रन अश्विन को साल 2016 के आईपीएल में नईटीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल के 2013 के सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर साल 2015 में दो साल का बैन लग गया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में वापसी की लेकिन अश्विन को रिटेन नहीं किया। ऐसे में नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को 7.2 करोड़ रूपये में अपनी टीम में मिला लिया।

पहली बार टीम में शामिल होते ही कप्तान बनाये जाने के बाद ये क्या कह गये रविचन्द्र अश्विन 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।