वीडियो: 119.5 ओवर में अश्विन ने नहीं डाली होती ये गेंद तो शायद भारत को नहीं मिला होता 10 साल बाद ये ऐतिहासिक जीत 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट समाप्त हो गया. भारत ने ये मैच 31 रन से अपने नाम किया है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह रविचन्द्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किएं.  इशांत शर्मा को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मैच का पासा बदलने की कोशिश कि, लेकिन अश्विन ने ऐसा होने नहीं दिया.

आखिर विकेट ले कर अश्विन ने दिलाई भारत को जीत 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में डाल रहे थे.

हेज़लवुड और नेथन लियोन ने अपना पूरा दम ख़म लगा दिया था, हेज़लवुड 43 गेंद का सामना कर चुके थे. वहीँ लियोन 47 गेंद का सामना कर के खेल रहे थे. तभी अश्विन की एक शानदार गेंद ने  हेज़लवुड को चलता किया.

यहाँ देखें वीडियो

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर विराट ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है

Advertisment
Advertisment

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर विराट ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है. 323 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें और आखिरी दिन 291 रनों पर सिमट गई. मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की यह जीत रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया में 12वीं टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा.

इस मैदान पर टीम इंडिया के खाते में अब दो जीत हैं

इस मैदान पर टीम इंडिया के खाते में अब दो जीत हैं. उसने यहां 7 टेस्ट गंवाए हैं, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. एडिलेड टेस्ट में भारत की जीत के नायक चेतेश्वर पुजारा रहे. एडिलेड टेस्ट में भारत की जीत के नायक चेतेश्वर पुजारा रहे.

उन्होंने भारत की पहली पारी में 123 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 250 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इतना ही नहीं भारत की दूसरी पारी में भी उन्होंने 71 रनों की बशकीमती पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।