पीएनबी घोटाले पर अश्विन ने किया ट्वीट तो फैन्स ने दी नसीहत 1
COLOMB0: India's Ravichandran Ashwin tosses a ball during a training session ahead of the first test cricket match against Sri Lanka in Galle, Sri Lanka, Tuesday, July 25, 2017.AP/PTI(AP7_25_2017_000229B)

भारतीय मीडिया में इनदिनों सबसे ज्यादा चर्चा अब तक के हुए सबसे बड़े घोटाले की हो रही है। भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक से 11500 करोड़ रूपए लेकर भागने वाले व्यापारी नीरव मोदी आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पर नेता, राजनेता, अभिनेता तो अपनी राय दे ही रहे हैं लेकिन भारतीय क्रिकेटर भी चुटकी लेने में पीछे नहीं हैं।

PNB घोटाले पर अश्विन का ट्वीट

Advertisment
Advertisment

पीएनबी घोटाले पर अश्विन ने किया ट्वीट तो फैन्स ने दी नसीहत 2

भारत के दिग्गज स्पिनर रविंद्रचंद्र अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घोटाले पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ”11000 करोड़? वाकई? वैसे हां ठीक है।”

उनके इस ट्वीट पर रोहित शर्मा नाम के एक यूजर ने भी इस घोटाले पर चुटकी लेते हुए एक रिप्लाई किया। रोहित शर्मा ने अश्विन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक हंसने वाली स्माइली भेजी और लिखा, “हां, भाई… केवल 11000 करोड़…”

फैन्स ने दिया जबाव

Advertisment
Advertisment

पीएनबी घोटाले पर अश्विन ने किया ट्वीट तो फैन्स ने दी नसीहत 3

रविचंद्रन अश्विन के ट्वीट उनके कई फैन्स ने जबाव दिया। कुछ ने उनके ट्वीट पर सपोर्ट किया तो कुछ ने उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की बात कही। शंकर नाम के यूजर ने तो उन्हें यहां तक सलाह दे डाली कि वह ऐसे सवाल न उठाएं, वरना देशद्रोही कहला दिए जाएंगे।

एक यूजर ने रोहित शर्मा के खिलाफ नराजगी भी जाहिर की। उसने कमेंट में लिखा- ”बैटिंग संभल नहीं रही, क्रिकेट पर ध्यान दीजिए, नहीं तो अच्छे खिलाड़ियों को आने दीजिए।”

सीबीआई ने की कार्यवाई

पीएनबी घोटाले पर अश्विन ने किया ट्वीट तो फैन्स ने दी नसीहत 4

आपको बता दें कि सीबीआई ने 14 फरवरी को पीएनबी की तरफ से शिकायत मिलने के बाद इस घोटाले का मामला दर्ज किया था। इस मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी समेत 16 लोगों के खिलाफ सीबीआआई ने मामला दर्ज किया है।

इस मामले में सीबीआई ने शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के दो पूर्व अधिकारियों और नीरव मोदी की कंपनी के एक अधिकारी को हिरासत में भी लिया है। इस घोटाले के बाद देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक दूसरे पर अंगुलियां उठा रही हैं।