भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। इसका जीता जागता सबूत उस वक्त मिला,जब आर. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए नागपुर टेस्ट में इतिहास रचते हुए 8 विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट हासिल कर लिए हैं।

 विकेट लेने का लगाया तिहरा शतक

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने सबसे तेज पुरे किये अपने 300 विकेट तो पत्नी प्रिथी अश्विन ने बेहद ही अनोखे अंदाज में दिया बधाई 1

 

300 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले स्पिनर आर. अश्विन के लिए यह लम्हा उस वक्त बेहद खास बन गया,जब वे अपनी 54वें टेस्ट मैच के 100वीं पारी के दौरान सबसे तेज विकेट का तिहरा शतक लगाने वाले गेंदबाज बन गया। अश्विन ने यह असाधारण रिकाॅर्ड न्यूजीलैण्ड के खिलाड़ी डेनिस लिली को पीछे छोड़कर बनाया है।

अश्विन की वाइफ ने दिया बड़े अनोखे ढंग से बधाई

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/Bb_sAEjBJkf/?hl=en&taken-by=prithinarayanan

भारतीय स्पिनर आर. अश्विन की वाइफ प्रीति अश्विन ने अपने सोशल मीडिया के अंकाउट से अश्विन को बड़े ही अनोखे ढंग से उनके 300वें टेस्ट विकेट हासिल करने पर बधाई दी,जिसमें उन्होंने उन रिकाॅर्डों का भी जिक्र किया,जो आर. अश्विन द्वारा अपने क्रिकेट करियर द्वारा बनाए हैं। इसको लेकर प्रीति अश्विन ने लिखा कि,

“क्या शानदार प्रदर्शन…महज यह रिकाॅर्ड देखकर ही अन्दाजा लगाया जा सकता है। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूख को बनाए रखना और देखना कब तक यह सफर जारी रहेगा। बधाई हो मेरे हसबैंड(आर. अश्विन)..!!”

गेदंबाजी में बनाया कई विश्व रिकाॅर्ड

अश्विन ने सबसे तेज पुरे किये अपने 300 विकेट तो पत्नी प्रिथी अश्विन ने बेहद ही अनोखे अंदाज में दिया बधाई 2

अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 500 अर्न्तराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले 6वें भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2015 और 2016 के दौरान क्रमश: 62 और 72 विकेट झटकाकर उस साल का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।

अश्विन का नहीं है कोई सानी

अश्विन ने सबसे तेज पुरे किये अपने 300 विकेट तो पत्नी प्रिथी अश्विन ने बेहद ही अनोखे अंदाज में दिया बधाई 3

 

भारतीय स्पिनर आर. अश्विन द्वारा बनाए गए इस रिकाॅर्ड के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेनिन लिली,आॅस्ट्रेलिया के पेसर मैक्ग्रा और श्रीलंका के लीजेण्ड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

अश्विन ने सबसे तेज पुरे किये अपने 300 विकेट तो पत्नी प्रिथी अश्विन ने बेहद ही अनोखे अंदाज में दिया बधाई 4

एक तरफ पेसर लिली ने 56 टेस्ट मैच खेलकर यह कारनामा हासिल किया था, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज मुरलीधरन और मैल्कम मार्शल ने 61 टेस्ट मैच खेलकर यह रिकाॅर्ड बनाया।

 

इसके अलावा डेल स्टेन और शेन वाॅर्न ने 63 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। मैक्ग्रा और ऐलन डोनाल्ड ने 300 विकेट लेने का कारनामा करने के लिए 64 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले।