एशिया कप 2018 में इन 5 खिलाड़ियों ने भारत को बनाया था चैम्पियन, अब नहीं होंगे 2022 का हिस्सा
एशिया कप 2018 में इन 5 खिलाड़ियों ने भारत को बनाया था चैम्पियन, अब नहीं होंगे 2022 का हिस्सा

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज के बाद भारतीय जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है और इस दौरे के बाद एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) खेला जाने वाला है।

बता दें कि आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में खेला गया था जिसके बाद कोविड महामारी की वजह से इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। आज हम इस आर्टिकल के जरिए एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) के उन खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं जो इस साल होने वाले एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisment
Advertisment

ये 5 चैम्पियन खिलाड़ी होंगे एशिया कप 2022 का हिस्सा

एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश को 3 विकेट से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट जीतने में कामयाब हुई थी। इस टूर्नामेंट में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी तो वहीं इस टीम में कई ऐसे भी खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आज हम यहां उन्हीं 5 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं जो एशिया कप 2018 का हिस्सा तो थे लेकिन एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे।

एम एस धोनी

MS Dhoni
MS Dhoni

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड से लेकर, टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी। वहीं एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) में धोनी ने फाइनल मुकाबले में एक अहम पारी खेली थी। ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक के साख  मिलकर पारी को संभाला था और चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी बनायी थी।

फाइनल मुकाबले में धोनी के बल्ले से 3 चौको की मदद से 36 रन निकले थे। एशिया कप 2018 का हिस्सा रह चुके धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया जिस वजह से वह अब एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) के फाइनल में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए कुछ खास कमाल नहीं कर पाये और महज 15 की स्कोर पर पवेलियन लौट गये थे। इस साल होने वाला ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है और आखिरी बार साल 2016 में भी यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था जिसमें शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

हालांकि अब धवन वनडे फॉर्मेट में ज्यादा समय दे रहे हैं जिस वजह से वह एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। बता दें कि शिखर धवन, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में फिर से एक बार एशिया कप से पहले होने वाले जिम्बाब्वे सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले हैं।

अंबाती रायडू

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) में अंबाती रायडू अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाये थे। फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से केवल 2 ही रन निकले थे। वैसे उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो पिछले काफी समय से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला भी साल 2016 में खेला था और इसके बाद से ही वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।

हालांकि रायडू आईपीएल का हिस्सा तो हैं लेकिन टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। भारत के पास तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है जिसकी वजह से एशिया कप 2022 में अंबाती रायडू को टीम में मौका मिलना मुश्किल ही है।

केदार जाधव

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) में केदार जाधव ने भारत को फाइनल में जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 23 रनों का योगदान दिया था तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट भी चटकाये थे।

बता दें कि ये घातक ऑलराउंडर पिछले लंबे समय से ही टीम से बाहर चल रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2017 में ही खेला था। मौजूदा समय में टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद है और उन खिलाड़ियों के होते हुए, शायद ही अब केदार जाधव की टीम में वापसी मुमकिन है। लंबे समय से टीम से बाहर होने की वजह से केदार एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

खलील अहमद

Khaleel Ahmed
Khaleel Ahmed

एशिया कप 2018  (Asia Cup 2018) में खलील अहमद को केवल 2 ही मैचों में खेलने की मौका था। ग्रुप मुकाबल में हॉन्क कॉन्ग के खिलाफ खलील अहमद ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाये थे तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में वो एक ही विकेट लेने में कामयाब हुए थे। फाइनल मुकाबले में खलील को बेंच पर ही बैठ कर पूरा मुकाबला देखना पड़ा।

बता दें कि खलील साल 2019 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदाप सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैx और उनके होते हुए खलील अहमद को मौका मिलना अब मुश्किल है।