एशिया कप से बाहर होने के बाद फैन्स ने उड़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक, देख आपकी भी नही रुकेगी हंसी 1

एशिया कप में आज पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ. इस मैच को जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बना लेगी. ऐसे में करो या मरो के इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

बल्लेबाजों ने किया निराश 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप से बाहर होने के बाद फैन्स ने उड़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक, देख आपकी भी नही रुकेगी हंसी 2

मुश्फिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर बांग्लादेश ने एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 240 रनों का लक्ष्य रखा है. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई. बाकी कोई और बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका और टीम 48.5 ओवरों में 239 रनों पर सिमट गई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 12 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. सौम्य सरकार (0), मोमिनुल हक (5) और लिटन दास (6) पवेलियन लौट लिए थे.

यहां से रहीम और मिथुन ने साझेदारी की. इस साझेदारी को हसन अली ने मिथुन को 156 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर तोड़ा. मिथुन ने 84 गेंदें खेलीं, चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ भी ढेर 

एशिया कप से बाहर होने के बाद फैन्स ने उड़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक, देख आपकी भी नही रुकेगी हंसी 3

लक्ष्य का पीछा करते हुए पकिस्तान की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. इस दौरान टीम के शुरुआत के तीन विकेट सिर्फ 18 रन पर गिर गए. इसके बाद मलिक और इमाम ने टीम को संभाला.

खतरनाक होते मलिक सिर्फ 30 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद इमाम ने टीम को संभाला. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक लगाया. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सका और पूरी टीम सिर्फ 202  रन ही 50 ओवर में बना सकी.

जानिए किसने क्या कहा:

https://twitter.com/TiimesHow/status/1045028197295902723

https://twitter.com/thanksusman12/status/1045004185987682304

https://twitter.com/TiimesHow/status/1044991257548910594