पाकिस्तान के दिग्गज ने भारतीय टीम को इस मामले में माना सबसे मजबूत, लेकिन विराट के बिना कमजोर हैं टीम इंडिया 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 08: Virat Kohli of India leads the team off the field after being defeated by Sri Lanka in the ICC Champions trophy cricket match between India and Sri Lanka at The Oval in London on June 8, 2017 (Photo by Clive Rose/Getty Images)

टीम इंडिया अपनी सबसे बड़ी विरोधी पाकिस्तानी टीम से भिड़ने वाली है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 19 सितंबर को होना है. इस मुकाबले से पहले एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक तरफ जहाँ पकिस्तान के खिलाड़ी कोहली के न होने की वजह टीम इंडिया को कमजोर बता रहें है. वही दूसरी तरफ भारतीय दिग्गज कोहली के न होने पर ज्यादा प्रभाव न होने की बात कह रहें है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ यासिर अराफात भी कूद पड़ें है. उनका मानना है कि कोहली के न होने की वजह से टीम इंडिया कमजोर हो गई है.

कोहली के बिना टीम इंडिया कमजोर है 

Advertisment
Advertisment

virat kohli

कोहली के न होने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “कोहली के न होने से पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जरुर राहत की साँस ली होगी. टीम इंडिया के पास ऐसा खिलाड़ी नही है, जो टीम के लिए हमेशा से अच्छा करता है. इसमें कोई शक नही है कि टीम इंडिया के पास कई मैच जीतने वाले खिलाड़ी है और किसी भी समय मैच का रुख का बदल सकते हैं.”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि “यूएई केहालात भारत को सूट करेंगे. वहां उनके पास दुनिया के सबसे अच्छे स्पिनर्स  है. उनके पास सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन जैसा की मैंने पहले ही कहा है कि कोहली के बिना टीम दबाव  में है और वो कोहली के बिना कमजोर नज़र आ रही है.”

कप्तान कोहली को दिया गया आराम 

Advertisment
Advertisment

virat kohli test match

इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली गर्दन की चोट से जूझ रहे थे. इसके अलावा इंग्लैंड के दौरे पर कोहली को कमर में दर्द की शिकायत होने लगी थी.जिसके बाद आगामी दौरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें आराम देना का फैसला किया था. इस वजह से उनकी टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है. वही टीम के उपकप्तान धवन होंगे.