एशिया कप जीतने के लिए मिले थे मात्र 0% वोट, 'फैंस ने जिसे माना जीरो...वहीं टीम बनी हीरो' 1

वो कहते है न हार एक बड़ी जीत का संकेत होती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 का खिताब जीतकर साबित कर दिया है। बता दें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में फैंस का मानना था कि इस बार ये टूर्नामेंट का खिताब भारतीय टीम हासिल करेंगी, लेकिन फैंस के इस ओपिनियन पोल को गलत साबित करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में 23 रनों से जीत हासिल की और छठ्ठी बार एशिया कप (Asia Cup 2022) ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें फैंस ने एशिया कप चैपियन में टीम को वोट दिए है।

फैंस का Opinion Poll हुआ गलत, श्रीलंका ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

फैंस का Opinion Poll हुआ गलत, श्रीलंका ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
फैंस का Opinion Poll हुआ गलत, श्रीलंका ने किया ट्रॉफी पर कब्जाफैंस का Opinion Poll हुआ गलत, श्रीलंका ने किया ट्रॉफी पर कब्जा

दरअसल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से शुरु हुआ था, जहां पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया, लेकिन पहले ही मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी हार मिली थी। बता दें श्रीलंकाई टीम को एशिया कप का दावेदार तो छोड़ो सुपर-4 में पहुंचने के काबिल नहीं माना जा रहा था , लेकिन वो ही टीम एशिया कप 2022 की चैंपियन बन गई। इस टीम ने ये भी साबित कर दिया कि आपको किसी खिताब को जीतने के लिए बड़े खिलाड़ियों की नहीं बल्कि एक-दूसरे पर भरोसा और एकता की जरूरत होती है।

Advertisment
Advertisment

बता दें सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें फैंस एशिया कप 2022 के चैंपियन को लेकर ओपिनियन पोल में भारतीय टीम को 69% वोट दिया, वहीं पाकिस्तान टीम को 12% के लिए जीत का वोट दिया था। इतना ही नहीं फैंस 0% वोट दिया , लेकिन उनका ये ओपिनियन गलत साबित करते हुए श्रीलंकाई टीम ने छठ्ठी बार ये खिताब अपने नाम दर्ज किया।

श्रीलंकाई टीम ने छठ्ठी बार जीता एशिया कप का खिताब

Asia Cup 2022: 'फैंस ने जिसे माना जीरो, वहीं टीम बनी हीरो...', फैंस का Opinion Poll हुआ फेल,
Asia Cup 2022: ‘फैंस ने जिसे माना जीरो, वहीं टीम बनी हीरो…’, फैंस का Opinion Poll हुआ फेल,

बता दें श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 23 रनों से शानदार जीत हासिल कर ये खिताब अपने नाम किया। बता दें इस जीत में भानुका राजपक्षे का अहम योगदान रहा, हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला शांत था, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एशिया कप टी-20 की विजेता ट्राफी दिला दी।

बता दें श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम 58 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी, जिसके बाद ये लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम छोटे स्कोर में सिमट जाएगी, लेकिन उसने राजपक्षे की पारी की मदद से पाकिस्तान को 171 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया और वानिंदु हसरंगा ने दिया जिन्होंने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही हसरंगा ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाए और मैच का रुक एक पल में बदल लिया।