एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ जहां एक तरफ बांग्लादेश का एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का सफर यही थम गया तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब हो गयी। हालांकि इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही दोनों ही टीमों के बीच जुबानी जंग देखने को मिला, जिसने इस मुकाबले को और भी ज्यादा मनोरंजक बना दिया। बांग्लादेश की हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके कोच हिन्दी में गाली देते हुए दिख रहे हैं।
बांग्लादेशी के पारी के दौरान कोच ने दी गाली

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। बल्लेबाजी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज मेहदी मिराज हसन को बोल्ड करने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज वनिंदु हसरंगा बेहद जोश में दिखे। इस विकेट के बाद जब कैमरामैन ने अपना कैमरा घुमा कर बांग्ला के कोच की तरफ किया तो एक ऐसा नजारा दिखा जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। दरअसल मेहदी हसन को बोल्ड होता देख कोच जेमी सिडन्स अपना आपा खो बैठे और कैमरे में गाली देते हुए कैद हो गये।
यहां देखे वीडियो
Read the Bald White Guy’s Lips at the end 😂 #AsiaCup #SLvBAN #BANVSSL #Cricket #AsiaCupT20 pic.twitter.com/3Qm2o8EnE5
— Hashim Imran (@Hashue) September 1, 2022
कोच ने दिया हिन्दी में गाली

मेहदी हसन के बोल्ड होने के बाद ही बांग्लादेश के बैटिंग कोच जेमी सिडन्स अपना आपा खोते हुए गाली देते हुए दिखे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गौर से देखे तो ऐसा लग रहा है कि कोच हिन्दी में गाली दे रहे हैं। शायद ही इससे पहले कोई भारतीय फैंस अंग्रेजी खिलाड़ी या कोच के मुंह से हिन्दी में गाली देते हुए देखा होगा। इस घटना के बाद सिडन्स की काफी आलोचना हो रही है और फिलहाल ये हर जगह चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Comments are closed.