asia cup 2022 team india player

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा हांग-कांग भी शामिल है। बता दें कि अबतक भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप का खिलाब जीत चुकी है जिसका श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाता है। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया के पास तीन ऐसे धाकड़ बल्लेबाज जो टीम को एक बार फिर खिताब जीता सकते हैं।

ये 3 बल्लेबाज जीता सकते हैं खिताब

भारत को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब जीताने में तीन ऐसे बल्लेबाज टीम में शामिल है जो विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं। आज यहां उन्हीं 3 बल्लेबाजों के बारे में यहां जानेंगे।

के एल राहुल

KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के नियमित कप्तान के एल राहुल अपनी इंजरी के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में अपनी वापसी कर ली है। हालांकि इस सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक था लेकिन उनके टी20 के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने अबतक 56 मुकाबलों में 40.7 की औसत से 1831 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। के एल राहुल एक ऐसा बल्लेबाज है जो अपने दम पर टीम इंडिया को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब जीता सकता है।

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में पारी की शुरूआत करते हुए सभी को चौंका दिया था। पहले दो मुकाबलों में भले ही कमाल न दिखा पाये हो लेकिन तीसरे मुकाबले में उनकी अर्धशतकीय पारी ने यह बता दिया कि वो किसी भी नंबर पर आकर धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 135 रन बनाये थे। वहीं जून में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों में एक शतक की मदद से 171 रन जड़े। उनकी इस बल्लेबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो टीम इंडिया को अपने दम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब जीता सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आईपीएल 2022 में अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे। जून में इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20 मुकाबलों में 63 रन के साथ 5 विकेट चटकाये थे। उसके बाद वो वेस्टइंडीज  के खिलाफ 4 मैचों में उनके बल्ले से 44 रन के साथ 2 विकेट भी झटके। बल्ले के अलावा वो गेंद से भी विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यही उम्मीद किया जा रहा है कि वो टीम इंडिया को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

One reply on “एशिया कप 2022 में बजेगा भारत का डंका, जब ये 3 बल्लेबाज मिलकर लगाएंगें विरोधी टीमों के गेंदबाजों की लंका!”

Comments are closed.