Asia Cup 2022 में इन 3 खास रिकॉर्ड्स पर होगी क्रिकेटर्स की नजर, आगे निकलने की रेस में कई खिलाड़ी शामिल 1

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है। इस बार यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाने वाला है जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रहे हैं। पिछले दो संस्करणों  (साल 2016 और 2018) को भारत अपने नाम करने में कामयाब रहा है, वहीं इस बार भी टीम इंडिया की निगाहें खिताब जीतने पर ही टिकी हुई हैं। बता दें कि पूरे 6 साल यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। इससे पहले साल 2016 में खेला गया था। इस साल एशिया कप (Asia Cup 2022) अपने नाम करने के साथ साथ कुछ रिकॉर्ड्स पर भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अन्य देश के खिलाड़ियों की भी नजर होने वाली है जो शायद इस संस्करण में टूट सकती है।

ये 3 रिकॉर्ड्स पर है खिलाड़ियों की नजर

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में इस बार भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और कुबैत इनमें से कोई एक राष्ट्र क्वालीफायर राउंड से शामिल होने वाला है। ऐसे में इस साल सभी देश के खिलाड़ियों की नजर 3 खास रिकॉर्ड पर होगी जो शायद इस संस्करण में टूट सकता है।

Advertisment
Advertisment

सनथ जयसूर्या का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

Sanath Jayasuriya
Sanath Jayasuriya

श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या साल 1990 से लेकर 2008 तक एशिया कप में बल्लेबाजी करते हुए 1220 रन बनाये हैं। वो अबतक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में उनका ये रिकॉर्ड टूट सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली उनके रिकॉर्ड के काफी करीब है। जहां रोहित 2008 से लेकर अबतक इस टूर्नामेंट में 883 रन बना चुके हैं तो वहीं विराट कोहली 2010 से लेकर 2016 तक 766 रन बनाए हैं। बता दें कि पिछले संस्करण यानी कि 2018 में विराट को आराम दिया गया था लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि सनथ जयसूर्या का ये रिकॉर्ड इस संस्करण में टूट सकता है।

लसिथ मलिंगा का सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड

Lasith Maling
Lasith Maling

एशिया कप में श्रीलंका के दिग्गज गेंजबाद मुथैय्या मुरलीधरण 24 मुकाबलों में 3.75 की इकोनॉमी रेट से 30 विकेट झटककर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन लसिथ मलिंगा ने 33 विकेटों के साथ उनका ये रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। अब एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में दो गेंदबाज ऐसे हैं जो मलिंगा से इस उपलब्धि को छीन अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि साल 2010 से लेकर 2018 तक के संस्करण में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 24 विकेट हासिल कर चुके हैं तो वहीं भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी 2010-2018 तक के संस्करण में कुल 22 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों पर इस संस्करण में सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है।

पहले स्थान पर आ सकते हैं शाकिब

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से उम्मीद की जा रही है कि वो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में ऑलराउंडर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ सकते हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, सनत जयसूर्या और शाहिद अफरीदी के साथ शाकिब अल हसन भी 300 रनों के साथ 15 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, शाकिब सबसे ज्यादा विकेट लेने में भले ही कामयाब हो जाये लेकिन रन के मामले में वो सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं। शाकिब के नाम साल 2010 से लेकर 2018 के बीच 3 अर्धशतक के साथ 402 रन ही दर्ज है। आंकड़ों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाकिब के लिए ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है।